Begin typing your search...

12वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्र का रेप, मेडिकल रिपोर्ट देखते ही उड़े घरवालों के होश

पीड़िता के साथ जो कुछ भी उसके बारें वह अपने घरवालों को बता भी नहीं पाई. लेकिन जब मेडिकल जांच में सामने आया कि वह गर्भवती हैं तो माता-पिता के होश ही उड़ गए.

12वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्र का रेप, मेडिकल रिपोर्ट देखते ही उड़े घरवालों के होश
X
( Image Source:  Create By AI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 31 Oct 2025 2:24 PM IST

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक 12वीं के छात्र ने अपनी ही जूनियर का रेप दिया। पीड़ित और आरोपी देहरादून के एक स्कूल ही पढ़ते हैं. पीड़िता 9वीं की छात्र है, हालांकि मामले का पता परिजनों का तब लगा जब पीड़िता की हालात खराब होने लगी. आनन-फानन में पीड़िता के परिजन उसे निजी अस्पताल में ले गए. जहां मेडिकल जांच में सामने आया कि छात्रा 6 महीने की गर्भवती है.

हालांकि पीड़िता के साथ जो कुछ भी उसके बारें वह अपने घरवालों को बता भी नहीं पाई. लेकिन जब मेडिकल जांच में सामने आया कि वह गर्भवती हैं तो माता-पिता के होश ही उड़ गए. उन्होंने अपनी बेटी से किसी तरह से पूछा तो सामने आया कि उसके ही स्कूल के सीनियर जो 12वीं का छात्र है उसने दुष्कर्म को अंजाम दिया.

नौवीं क्लास में पढ़ती है पीड़िता

जिसके बाद गुस्साए माता-पिता ने आरोपी छात्र के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जैसा जिसके बाद आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया गया क्योंकि वह अभी नाबलिग है. बता दें कि 15 साल की पीड़िता नौवीं क्लास में पढ़ती है उसी स्कूल आरोपी भी 12वीं क्लास में पढ़ता था. दोनों अक्सर स्कूल में मिला करते थे. सिर्फ इतना ही नहीं आरोपी युवक पीड़िता को कभी-कभी घूमाने ले जाता है. दोनों के तरफ नजदीकियां बढ़ने लगी जिससे फिजिकल रिलेशन बना.

6 महीने की गर्भवती

हालांकि दावा है कि उसने कई बार मिलने के बहाने पीड़िता के साथ दुष्कर्म करता रहा. वहीं अब नाबालिग 6 महीने की गर्भवती है. जिससे परिवार की चिंता बढ़ी और उन्होंने आरोपी के खिलाफ बहला-फुसला के दुष्कर्म करने आरोप में मुकदमा दर्ज किया. मामले की जांच कर रहे. थानाअधक्ष्य नेहरू कॉलोनी संजीत कुमार ने कहा है कि मामले को संज्ञान में लेते हुए उन्होंने आरोपी के खिलाफ तुरंत कार्यवाई शुरू की और आरोपी गिरफ्तार कर लिया.

अगला लेख