Begin typing your search...

हर दिन 400 रुपये कमाने वाले को आया 114 करोड़ का Income Tax Notice, फर्जी फर्म के जाल में फूल मियां

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक खबर आ रही है, जहां पर एक जरी कारीगर फूल मियां को एक जाल में फंसाया गया है. पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और इस अपराध में शामिल अन्य व्यक्तियों की भी जांच की जाएगी.

हर दिन 400 रुपये कमाने वाले को आया 114 करोड़ का Income Tax Notice, फर्जी फर्म के जाल में फूल मियां
X
( Image Source:  Social Media: X- @MohdAlzamar )

बरेली के किला थाना क्षेत्र के कांगी टोला इलाके में रहने वाले जरी कारीगर फूल मियां, जो दिन-रात मेहनत कर सिर्फ 400 से 500 रुपये कमाते हैं, उनके नाम पर 114 करोड़ रुपये का इंकम टैक्स नोटिस आ गया है. यह चौंकाने वाला मामला तब सामने आया, जब उनके नाम से एक फर्जी फर्म बनाई गई और करोड़ों का कारोबार हुआ. जिसने पांच साल में 232 करोड़ रुपये का कारोबार दर्ज किया था.

फूल मियां की मुलाकात 2018 में एक स्थानीय व्यक्ति गुड्डू सुंदर (उवैस) से हुई थी, जो बेरोजगार लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने का दावा करता था. गुड्डू ने उन्हें नन्हे उर्फ सुहैल नामक व्यक्ति से मिलवाया, जिसने विदेश में नौकरी दिलाने का वादा करके उनके आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज ले लिए. फूल मियां से कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर भी करवाए गए और उनके नाम पर दिल्ली में एक फर्म रजिस्टर कर दी गई. इस फर्म ने करोड़ों का कारोबार किया.

232 करोड़ का अवैध कारोबार और आयकर विभाग का नोटिस

इस फर्जी फर्म ने पांच साल में लगभग 232 करोड़ रुपये का कारोबार दर्ज किया, जिसका कोई अंदाजा फूल मियां को नहीं था. फरवरी में जब आयकर विभाग से नोटिस मिला, तो फूल मियां हैरान रह गए और उन्होंने तुरंत एसपी सिटी मानुष पारीक से संपर्क किया.

पुलिस की कार्यवाही और धोखेबाजों पर शिकंजा

एसपी सिटी ने इसे गंभीर धोखाधड़ी का मामला बताया और कहा कि फूल मियां जैसे गरीब कारीगर के नाम पर फर्जी फर्म बनाकर अरबों का कारोबार किया गया. पुलिस ने गुड्डू, नन्हे और दिल्ली निवासी आसिफ खान उर्फ अब्दुल रज्जाक के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और फर्जी दस्तावेज तैयार करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और इस अपराध में शामिल अन्य व्यक्तियों की भी जांच की जाएगी.

अगला लेख