UP: सोशल मीडिया पर कमेंट को लेकर मचा बवाल, कांग्रेस नेता ने की हाथापाई, जानें मामला
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रविवार को एक विवादास्पद घटना सामने आई, जो सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस महिला नेता ने कमेंट करने वाले के घर जाकर उस पर हमला कर दिया.

वाराणसी : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रविवार को एक विवादास्पद घटना सामने आई, जो सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस महिला नेता ने कमेंट करने वाले के घर जाकर उस पर हमला कर दिया.
पुलिस के अनुसार, रौशनी कुशल जायसवाल, जो यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय सह सचिव हैं, न्यू कॉलोनी ककरमत्ता (भेलूपुर) की निवासी हैं. उन पर आरोप है कि उनके फेसबुक वॉल पर राजेश सिंह, जो मुंशी प्रेमचंद नगर कॉलोनी (पांडेयपुर) के निवासी हैं, अक्सर आपत्तिजनक टिप्पणियाँ करते थे. रविवार को भी राजेश ने उनके पोस्ट पर आपत्तिजनक कमेंट किया. इस बात से आहत होकर, रौशनी अपने समर्थकों के साथ राजेश के घर पहुंच गईं.
घर पर पहुंचकर थप्पड़ और मारपीट
राजेश के घर पहुंचने पर, दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस होने लगी. बहस इतनी बढ़ गई कि रौशनी ने राजेश को कई थप्पड़ जड़ दिए. आरोप है कि रौशनी के साथ आए समर्थकों ने भी राजेश पर हमला किया. राजेश के परिवार ने उसे बचाने की कोशिश की और उसे घर के अंदर ले गए. इस दौरान विवाद का माहौल और भी गंभीर हो गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराते हुए थाने ले आई. वहां दोनों पक्षों के बीच समझौते की कोशिश की गई, लेकिन मामला सुलझ नहीं सका. इसके बाद, पुलिस ने रौशनी और राजेश दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
इस विवाद का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें कांग्रेस नेत्री और उनके समर्थकों द्वारा की गई मारपीट स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है.