धमकी, पैसों का लालच और विदेशी फंडिंग! यूपी में हिंदुओं लड़कियों का धर्मांतरण कराने वाले छांगुर बाबा ने खोले कौन-कौन से राज?
UP News: एटीएस ने इनामी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को हिंदू लड़कियों से जबरन धर्म परिवर्तन के आरोप में गिरफ्तार किया है. गैंग के सदस्य ने अब तक 40 बार इस्लामिक देशों की यात्रा कर चुके हैं. इसका खर्च विदेशी फंडिंग से उठाया जाता था.

UP News: देश में अक्सर हिंदुओं धर्म की लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन के मामले सामने आते हैं. अब उत्तर प्रदेश में ऐसे ही मामलों को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. सच जानकर सभी के होश उड़ गए हैं. यूपी के एटीएस अफसरों ने हाल ही में छांगुर बाबा को गिरफ्तार किया. पुलिस की जांच में बाबा ने कई राज खोले हैं.
जानकारी के अनुसार, 50 हजार का इनामी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा ने कहा कि धर्म परिवर्तन कर इस्लाम स्वीकारने पर लड़कियों का पैसे दिए जाते थे. यह रकम 8 से 16 लाख रुपये तक होती थी. जातियों के आधार पर ये धर्मांतरण का गंदा खेल खेला जाता था.
जाति के हिसाब से मिलते थे पैसे
एटीएस के मुताबिक, हिंदू धर्म की ब्राह्मण, सरदार व क्षत्रिय की लड़कियों के इस्लाम धर्म स्वीकार करने पर 15 से 16 लाख रुपये, पिछड़ी जाति की लड़की को 10 से 12 और अन्य जाति वाली को 8 से 10 लाख रुपये दिए जाते थे. पुलिस ने बताया कि अगर कोई लड़की विरोध करती थी तो उसे डरा-धमकाकर धर्मांतरण करवा दिया जाता था. लड़कियों को झूठे केस में फंसाने की भी धमकी दी जाती थी.
कौन है आरोपी?
एटीएस ने बताया कि धर्मांतरण के इस खेल में छांगुर बाबा के अलावा महबूब, पिंकी हरिजन, हाजिरा शंकर, एमेन रिजवी, सगीर शामिल है. साथ ही सिंधी कपल जिन्होंने इस्लाम कबूल कर लिया है उनका भी नाम शामिल है. उन लोगों के खिलाफ 2023 में भी आजमगढ़ के देवगांव थाने में शिकायत दर्ज हुई थी.
विदेश से होती थी फंडिंग
एक ने स्वीकार किया कि गैंग के सदस्य ने अब तक 40 बार इस्लामिक देशों की यात्रा कर चुके हैं. इसका खर्च विदेशी फंडिंग से उठाया जाता था. बैंक अकाउंट्स से भी इस बात की पुष्टि हुई है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसमें और भी खुलासे की संभावना है.
फिर अपनाया हिंदू धर्म
जानकारी के अनुसार, पीड़ित 15 हिंदुओं ने तीन दिन पहले गोमतीनगर के विशाल खंड में अपना हिंदू धर्म वापस अपना लिया है. इन लोगों ने शिवभोला मंदिर में रीति-रिवाज के साथ हिंदू धर्म अपनाया. साथ ही अपने साथ हुए अत्याचार के बारे में भी बताया है. पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत सुनकर जांच शुरू की और छांगुर बाबा को गिरफ्तार किया.