Begin typing your search...

600 पाक नंबर, देश विरोधी मैसेज और ‘शाह रिजवी’ की जहरीली क्लिप्स... वाराणसी से धरा गया तुफैल कौन?

उत्तर प्रदेश एटीएस ने वाराणसी से मोहम्मद तुफैल को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोप है कि वह भारत की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां पाकिस्तान को देता था. तुफैल पाकिस्तान के कई लोगों से संपर्क में था. वह व्हाट्सऐप समूहों में पाकिस्तान की प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के नेता मौलाना शाह रिज़वी के वीडियो शेयर करता था. साथ ही, वह ‘ग़ज़वा-ए-हिंद’, बाबरी मस्जिद का बदला लेने और भारत में शरीयत लागू करने की बातें भी फैलाता था.

600 पाक नंबर, देश विरोधी मैसेज और ‘शाह रिजवी’ की जहरीली क्लिप्स... वाराणसी से धरा गया तुफैल कौन?
X
( Image Source:  X )

UP ATS arrest Tufail: उत्तर प्रदेश एटीएस ने वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र में तुफैल को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोप है कि वह भारत की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां पाकिस्तान को देता था. जांच में यह सामने आया कि तुफैल पाकिस्तान के कई लोगों से संपर्क में था. वह व्हाट्सएप समूहों में पाकिस्तान की प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के नेता मौलाना शाह रिज़वी के वीडियो साझा करता था. साथ ही, वह ‘ग़ज़वा-ए-हिंद’, बाबरी मस्जिद का बदला लेने और भारत में शरीयत लागू करने की बातें भी फैलाता था.

एटीएस ने तुफैल के पास से उसका मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किया है, जो जांच के लिए कब्जे में ले लिया गया है. इस गिरफ्तारी से यह स्पष्ट हो गया है कि पाकिस्तान की ओर से भारत में जासूसी और आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने की कोशिशें जारी हैं.

पाकिस्तानी नंबरों पर शेयर की राजघाट-ज्ञानवापी की तस्वीरें

तुफैल ने भारत के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों, जैसे- राजघाट, मनोघाट, ज्ञानवापी, रेलवे स्टेशन, जामा मस्जिद, लाल किला, निजामुद्दीन औलिया आदि के फोटो और उनसे जुड़ी जानकारी पाकिस्तानी नंबरों पर शेयर की थी. तुफैल ने पाकिस्तान द्वारा संचालित ग्रुप्स का लिंक वाराणसी के कई अन्य लोगों को भी भेजा था. वह लगभग 600 से अधिक पाकिस्तानी नंबरों के संपर्क में था.

फैसलाबाद की नफीसा के संपर्क में था तुफैल

तुफैल फेसबुक के जरिए फैसलाबाद की रहने वाली नफीसा नाम की एक महिला के संपर्क में था, जिसका पति पाकिस्तानी सेना में है. उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 148/152 के तहत थाना एटीएस, लखनऊ में मामला दर्ज किया गया. उसे वाराणसी के आदमपुर से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से मोबाइल और सिमकार्ड बरामद किया गया है.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख