पत्नी को नहीं हो रहा था बच्चा तो पिता की हत्या, भूत-प्रेत के शक में पीटकर उतारा मौत के घाट
Sonbhadra Crime News: खैराही गांव निवासी रामजतन गुरुवार की शाम करीब 5 बजे अपने पिता राजमन (62) से लड़ाई करने लगा. बात इतनी बढ़ गई कि उसने पिता पर ही लाठी बरसानी शुरू कर दी. आरोपी की पत्नी को बच्चा नहीं हो रहा था. उसका कहना था कि पिता पर भूत का साया है इसलिए ऐसा हो रहा है.

Sonbhadra Crime News: वैवाहिक जीवन का सबसे बड़ा सुख माता-पिता बनना माना जाता है. अब यूपी के सोनभद्र में पत्नी के बच्चा न होने पर उसका पति काल बन गया. आरोपी बेटे ने अपने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस मामले में भूत-प्रेत एंगल भी सामने आई हैं.
जानकारी के अनुसार, म्योरपुर क्षेत्र में आदिवासी बहुल ग्राम पंचायत खैराही का यह मामला बताया जा रहा है. गुरुवार की शाम एक शख्स ने पिता को डंडे से इतना मारा कि उनकी मौत हो गई. आरोपी की पत्नी को बच्चा नहीं हो रहा था और उसे पिता पर आत्मा होने का शक था. इसी शक में बुजुर्ग की जान ले ली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
शक में ली पिता की जान
इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि खैराही गांव निवासी रामजतन गुरुवार (3 जुलाई) की शाम करीब 5 बजे अपने पिता राजमन (62) से लड़ाई करने लगा. बात इतनी बढ़ गई कि उसने पिता पर ही लाठी बरसानी शुरू कर दी. आवाज सुनकर पड़ोसी जमा हो गए, लेकिन तब तक बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया था. आरोपी ने पुलिस से कहा कि उसकी पत्नी को बच्चा नहीं हो रहा था और वो पिता पर लगे भूत के साय को हटाने के लिए इलाज कर रहा था.
पहले ही किया था झगड़ा
आरोपी रामजतन ने 5 साल पहले भी अपने पिता से साथ झगड़ा किया था और तब भी भूत का साया होने का आरोप लगाया था. इस विवाद के बाद गांव में पंचायत भी बैठी थी. दोनों को समझाकर वापस घर भेज दिया गया. मामले के संबंध में म्योरपुर थाने के एसआई राजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. हम पड़ोसी और परिवार -रिश्तेदार से भी पूछताछ कर रहे हैं.
युवती की घर में घुसकर हत्या
एटा में घर में सो रही युवकी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. हत्या को किसने अंजाम दिया यह पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने शिकायत दर्ज की और जांच शुरू कर दी है. मृतिका चचेरी बहन की शादी में शामिल होने की तैयारी कर रही थी. सुबह घर में खून में लथपथ बेटी मिली, जिससे खुशियां मातम में बदल गई.