UP: 10 रुपये के स्टांप पेपर से बनाए नकली नोट, इस तकनीक का किया उपयोग, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार
सोनभद्र में दो लोगों ने नकली नोट बनाना शुरु कर दिए. पुलिस के कहना है कि आरोपियों ने यह तरकीब You-tube से सीखी है. सोनभद्र के एसपी कालू सिंह ने बताया की पुलिस ने यह कार्यवाई सुराग मिलने के बाद की. पुलिस ने गिरफ्तार हुए आरोपी के खिलाफ अन्य धाराओं के खिलाफ केस दर्ज किया है.

उत्तर प्रदेश से एक खबर आई है जहां पर कुछ लोगों ने नकली नोट बनाने का तरीका सीखा है. मामला सोनभद्र का है, यहां पर लोगों ने You-tube के जरिए से ये तरकीब सीखी. ये लोग असली नोट जैसे दिखने के लिए 10 रुपये का स्टांप पेपर का उपयोग कर रहे थे. पुलिस ने दो लोगों को अरेस्ट किया है और उनके पास से 500 के करीब 10,000 नोट पाए हैं. साथ ही नोट छापने वाले मौजूद सभी उपकरण जैसे- प्रिंटर,लैपटॉप को भी जमा कर लिया है.
पुलिस को इस मामले की जानकारी मुखबीर से मिली थी कि नकली नोट बनाने वाले लोग रामगढ़ बाजार क्षेत्र में हैं. मिली हुई जानकारी के मुताबिक पुलिस ने तुरंत छापेमारी की और दो लोगों को अरेस्ट कर लिया.
यहां से सीखा नकली नोट बनाने का तरीका
अरेस्ट हुए दोनों आरोपियों की पहचान प्रमोद मिश्री जो की सोनभद्र, राबर्ट्सगंज चुर्क थाना के पास रहता है और सतीश राय जो मिर्जापुर का निवासी है. पुलिस ने बताया की इन दोनों आरोपियों ने You-tube के जरिए से नकली नोट बनाना सीखा. पुलिस ने बताया की अब तक ये आरोपी 30,000 तक के नोट बाजार में दे चुके हैं.
स्टांप पेपर का इस्तेमाल कर बनाया नोट
अरेस्ट हुए आरोपियों ने पुलिस को बताया की वो नोट को बनाने के लिए 10 रुपये के असली जैसे दिखने वाले स्टांप पेपर का यूज करते थे. उस स्टांप पेपर पर नोट छापने से नकली नोट असली दिखते थे. साथ ही नोट एक दम असली दिखे इसके लिए आरोपियों ने प्रिंटींग तकनीक का उपयोग किया.
सोनभद्र के एसपी कालू सिंह ने बताया की पुलिस ने यह कार्यवाई सुराग मिलने के बाद की. पुलिस ने गिरफ्तार हुए आरोपी के खिलाफ अन्य धाराओं के खिलाफ केस दर्ज किया है. साथ ही पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि इस मामले में बस ये दो लोग ही है, या अन्य भी शामिल है.