Begin typing your search...

'Made in Pakistan' की मुहर और भगवा वेश! राधाकुंड में मचा बवाल, जानें जांच में क्या हुए खुलासे

मथुरा के राधाकुंड क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक साधु वेशधारी व्यक्ति एक दुकान पर पंखा सही कराने आया, जिस पर 'Made in Pakistan' लिखा हुआ था. दुकान मालिक शुभम ने पंखे की फोटो ली, तो साधु आपत्ति जताने लगा और बिना मरम्मत कराए पंखा लेकर चला गया.

Made in Pakistan की मुहर और भगवा वेश! राधाकुंड में मचा बवाल, जानें जांच में क्या हुए खुलासे
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 24 May 2025 8:51 AM IST

मथुरा के राधाकुंड में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक दुकान पर मरम्मत के लिए लाया गया छत का पंखा पाकिस्तानी निकला! 'मेड इन पाकिस्तान' की मुहर देख मिस्त्री के होश उड़ गए. खास बात यह कि पंखा लाने वाला कोई आम आदमी नहीं, बल्कि साधु के वेश में आया एक संदिग्ध व्यक्ति था.

पंखे पर ‘मेड इन पाकिस्तान’, मोबाइल से खींची फोटो तो भड़क गया ‘साधु’

दो मई की बात है. शुभम नामक युवक, जो इलाके में इलेक्ट्रॉनिक मरम्मत की दुकान चलाता है, उसके पास एक साधु जैसी वेशभूषा में युवक छत का पंखा लेकर आया. जैसे ही शुभम ने पंखे को गौर से देखा, उस पर 'जनरल फैन कंपनी- मेड इन पाकिस्तान' छपा था. यह देखकर वह सन्न रह गया और झट से फोटो खींच ली.

फोटो खींचने की देर थी कि वह 'साधु' भड़क उठा और फोटो डिलीट करने की जिद करने लगा. बहस इतनी बढ़ गई कि वह बिना मरम्मत कराए ही पंखा लेकर भाग निकला. इसके बाद पूरे राधाकुंड में चर्चा फैल गई- 'पाकिस्तान का पंखा! वो भी साधु के हाथ में?'

इनपुट पर सक्रिय हुई पुलिस, खुफिया विभाग भी कूद पड़ा

जैसे ही पंखे की फोटो इंटरनेट पर वायरल हुई, प्रशासन और खुफिया एजेंसियां चौकन्नी हो गईं. स्थानीय लोगों ने इसे सुरक्षा से जोड़कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. उनका दावा है कि इलाके में साधु के भेष में कई बांग्लादेशी और संदिग्ध विदेशी लोग रह रहे हैं, जो देश की आस्था और सुरक्षा दोनों के लिए खतरा बन सकते हैं. सभासद भोला दुबे और भुवनेश शर्मा ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा है जिसमें मांग की गई है कि राधाकुंड में रह रहे सभी साधु और बाहर से आए लोगों का दस्तावेज सत्यापन कराया जाए.

SSP को सौंपा गया ज्ञापन, पुलिस ने क्या कहा?

राधाकुंड थाना प्रभारी रवि त्यागी ने बताया कि पंखा काफी पुराना लग रहा है, लेकिन इसकी मौजूदगी और साधु वेशधारी की पहचान को लेकर जांच की जा रही है. पश्चिम बंगाल और मणिपुर से आए कई लोगों के दस्तावेज भी खंगाले जाएंगे. गौरतलब है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में खुफिया सतर्कता बढ़ा दी गई है. ऐसे में पाकिस्तानी सामान और साधु के वेश में संदिग्ध व्यक्ति का घटना स्थल से फरार हो जाना चिंता की बात है. अब देखना होगा कि यह वाकई में कोई छिपी हुई साजिश थी या केवल एक पुराना पंखा और संयोग? पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां दोनों ही पहलुओं पर जांच में जुट गई हैं.

अगला लेख