यूपी में उपचुनाव से पहले 29 IAS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, बदले गए 13 जिलों के डीएम
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव से पहले प्रशासनिक स्तर पर 29 IAS का हुआ ट्रांसफर. प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल के बाद लखनऊ समेत कई जिलों के डीएम बदले गए हैं और साथ ही अन्य अधिकारियों का तबादला भी हुआ.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव से पहले प्रशासनिक स्तर पर 29 IAS का हुआ ट्रांसफर. प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल के बाद लखनऊ समेत कई जिलों के डीएम बदले गए हैं और साथ ही अन्य अधिकारियों का तबादला भी हुआ. पिछले कुछ समय से अधिकारियों को इधर से उधर किया जा रहा है. हाल ही में रविंद्र मंडेर को अब प्रयागराज की डीएम बनाया गया है, देखें अन्य की लिस्ट.
अधिकारियों के नए पद
लखनऊ के नए डीएम
पूर्व में बुलंदशहर के डीएम रहे सीपी सिंह (चंद्रप्रकाश सिंह) को अब लखनऊ का डीएम बनाया गया है और लखनऊ के पूर्व डीएम सूर्यपाल सिंह गंगवार को अभी के लिए रोका गया है, वह अभी वेटिंग लिस्ट में है.
अमरोहा और मुजफ्फरनगर में बदलाव
बरेली की डीएम नगर आयुक्त निधि गुप्ता को बनाया गया है और मुजफ्फरनगर में IAS उमेश मिश्रा को जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है.
हमीरपुर और जौनपुर में नई नियुक्तियां
IAS घनश्याम मीणा को हमीरपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है. जौनपुर के नए डीएम IAS दिनेश होंगे.
आगरा, आजमगढ़, प्रयागराज और फतेहपुर में नियुक्तियां
प्रयागराज में IAS रविंद्र मंडेर को डीएम बनाया गया है. आगरा के नए डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी बनें. साथ ही आजमगढ़ में IAS नवनीत चहल डीएम बने. फतेहपुर के डीएम IAS रवीन्द्र सिंह होंगे.
अन्य महत्वपूर्ण नियुक्तियां
IAS भानु गोस्वामी को राहत आयुक्त नियुक्त किया गया है. साथ ही वीसी अरविन्द चौहान को शामली का डीएम बनाया गया है.
सभी अधिकारियों को तत्काल पदभार संभालने के निर्देश
सरकार के आदेश के अनुसार, सभी अधिकारियों को तत्काल अपने नए पदों की जिम्मेदारी करने का निर्देश दिया गया है. इससे पहले यूपी पुलिस में भी बहुत से बदलाव हुए थे. उपचुनाव की तैयारियों के सिलसिले में लगातार प्रशासनिक फेरबदल किया जा रहा है.