Begin typing your search...

UP के सहारनपुर में सुहागरात पर दुल्हन ने दूल्हे से की ऐसी फरमाइश, थाने पहुंचा मामला

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. सुहागरात के मौके पर, दुल्हन ने "मुंह दिखाई" के रूप में बीयर और गांजा की मांग कर दी. यह सुनकर दूल्हा हैरान रह गया और उसने तुरंत यह बात अपने परिवार वालों को बताई.

UP के सहारनपुर में सुहागरात पर दुल्हन ने दूल्हे से की ऐसी फरमाइश, थाने पहुंचा मामला
X
( Image Source:  Meta AI )
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 29 Nov 2025 3:59 PM IST

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. सुहागरात के मौके पर, दुल्हन ने "मुंह दिखाई" के रूप में बीयर और गांजा की मांग कर दी. यह सुनकर दूल्हा हैरान रह गया और उसने तुरंत यह बात अपने परिवार वालों को बताई. मामला इतना बढ़ा कि यह पुलिस थाने तक जा पहुंचा. फिलहाल, पुलिस दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने की कोशिश कर रही है. बताया जा रहा है कि दुल्हन लुधियाना की रहने वाली है. घटना ने इलाके में चर्चा का माहौल गरम कर दिया है.

यह मामला सहारनपुर की पुलिस चौकी टीपी नगर क्षेत्र का बताया जा रहा है. शादी के बाद घर पहुंची दुल्हन ने बीयर और गांजे की डिमांड कर डाली. पत्नी की यह डिमांड सुनकर पति हैरान कर गया है. डिमांड यहीं तक नहीं रुका. इसके बाद पत्नी के बकरे की मांग की. यह बात लड़के ने अपने परिवार को बताई तो पूरा परिवार सन्न हो गया. हंगामा हुआ तो दुल्हन ने पुलिस को बुला लिया. इसके बाद मामला पुलिस की तक जा पहुंचा. पुलिस चौकी में घंटों दोनों पंक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ लेकिन कोई समाधान नहीं निकला और बाद में दोनों पक्ष घर वापस लौट गए.

जब इस मामले में पुलिस दोनों पक्षों के बीच समझौता नहीं करा पाई तो मामला बिचौलियें के बीच पहुंचा. परिजन लड़की को अपने साथ अपने घर ले गए हैं. बताया जाता है कि इस शादी को कराने के लिए बिचौलिये ने 85 हजार रुपये की रकम ली थी. अब बिचौलियें ने यह रकम आठ दिन में लौटाने का वादा किया है.

कहां से कहां पहुंचा मामला?

सहारनपुर की इस अनोखी घटना में अब नए मोड़ सामने आए हैं. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दुल्हन पक्ष का कहना है कि यदि लड़की ने अपने पति से कोई डिमांड की है, तो यह उनकी निजी बात है और इसमें परिवार वालों को शामिल होने की जरूरत नहीं है. दूसरी ओर, पति ने आरोप लगाया कि वह बीयर, गांजा और मांस खाने की आदत रखने वाली महिला के साथ अपना जीवन नहीं बिता सकता. मामला तब और जटिल हो गया जब लड़के वालों ने थाने में यह दावा किया कि दुल्हन लड़की नहीं है, बल्कि वह थर्ड जेंडर है.

UP NEWS
अगला लेख