Begin typing your search...

अगर ईद की सेवइयां खिलाना चाहते हो तो खानी पड़ेगी... संभल CO बोले- लेकिन मामला हो जाता है गड़बड़; VIDEO

उत्तर प्रदेश के संभल में शांति समिति की बैठक के दौरान सर्कल ऑफिसर अनुज चौधरी ने कहा आप सब भरोसे के साथ रहे कुछ नहीं होगा लेकिन हर आदमी को अपना अधिकार है. हमारा उद्देश्य है कि हम जहां रहते हैं, वहां की शांति और व्यवस्था भंग न हो. इसलिए, सभी को हम पर भरोसा है. ईद की सेवइयां परोसनी हैं तो होली की गुजिया भी खानी पड़ेगी.

अगर  ईद की सेवइयां खिलाना चाहते हो तो खानी पड़ेगी... संभल CO बोले- लेकिन मामला हो जाता है गड़बड़; VIDEO
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 26 March 2025 4:30 PM IST

उत्तर प्रदेश के संभल में शांति समिति की बैठक के दौरान सर्कल ऑफिसर अनुज चौधरी ने कहा आप सब भरोसे के साथ रहे कुछ नहीं होगा लेकिन हर आदमी को अपना अधिकार है. हमारा उद्देश्य है कि हम जहां रहते हैं, वहां की शांति और व्यवस्था भंग न हो. इसलिए, सभी को हम पर भरोसा है. ईद की सेवइयां परोसनी हैं तो होली की गुजिया भी खानी पड़ेगी.

आगे ऑफिसर अनुज चौधरी ने कहा 'लेकिन यहां पर गड़बड़ हो जाती है जहां पर एक पक्ष खाने को तैयार नहीं दूसरा पक्ष नहीं. जिसके भाईचारा खत्म हो जाता है. मेरा नेतागिरी को कोई इरादा नहीं है हर आदमी अपने- अपने तरीके से पेश कर रहा है, आगे उन्होंने कहा कि अगर मैं गलत था को उन्हें कोर्ट जाना चाहिए. आगे कहते है कि आप सभी को ईद की बधाई.'

संभल की उप-मंडल मजिस्ट्रेट वंदना मिश्रा कहती हैं, 'लोगों को ईद, नवरात्रि और रामनवमी सहित आगामी त्योहारों के दौरान आपसी सद्भाव बनाए रखने और एक-दूसरे की मदद करने के निर्देश दिए गए हैं... सड़क पर नमाज अदा करने और लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है. छतों पर नमाज अदा करने की मांग उठाई गई है और लोगों को सूचित किया गया है कि इसकी जांच की जाएगी. अगर अनहोनी की संभावना है, तो इसकी अनुमति नहीं दी जाएगी.

मेरे बयान गलत तरीके से पेश किया जा रहा है हम यहां किसी का पक्ष लेने नहीं शांति कायम करने के लिए हैं इसके साथ ही उन्होंने 52 जुम्मा और होली वाले बयान कहा कि अगर मेरी बात इतनी ही गलत ही थी तो हाईकोर्ट सुप्रीम कोर्ट नहीं जाया गया.

वहीं पीसी कमेटी की बैठक में संभल सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि हम प्रशासनिक सेवा में हैं और इस समय हमारी यही जिम्मेदारी रहती है कि अपना काम सही से करें. इसके साथ ही सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि किसी भी तरह की समस्या होगी तो वो आपको भी झेलनी पड़ेगी और हमें भी झेलनी पड़ेगी.

बिना सबूत के जेल नहीं जा रहा है- अनुज चौधरी

संभल सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि पिछले संभल को छोड़कर यूपी के किसी भी जिले में कोई बवाल नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि दंगे में कितने लोग थे लेकिन कोई भी आदमी बिना सबूत के जेल नहीं जा रहा है. इस दंगे में नाम तो ढाई हजार लोगों का है लेकिन ऐसा नहीं है की किसी के साथ कुछ गलत किया जा रहा हो.

अगला लेख