Begin typing your search...

हत्या या हादसा: ग्रेटर नोएडा में कार के अंदर जिंदा जला युवक, परिजनों ने लगाए ये आरोप

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में एक फॉर्च्यूनर में भीषण आग लग गई, जिसमें जलकर एक युवक की मौत हो गई. गाड़ी सड़क से करीब 100 मीटर अंदर की ओर मिली है, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि किसी ने आग लगाकर हत्या कर दी है. मृतक के परिवार वालों ने दोस्ती पर ही आरोप लगाया है.

हत्या या हादसा: ग्रेटर नोएडा में कार के अंदर जिंदा जला युवक, परिजनों ने लगाए ये आरोप
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 23 Oct 2024 10:11 AM IST

Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक फॉर्च्यूनर में भीषण आग लग गई, जिसमें जलकर एक युवक की मौत हो गई. गाड़ी सड़क से करीब 100 मीटर अंदर की ओर मिली है, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि किसी ने आग लगाकर हत्या कर दी है. मृतक के परिवार वालों ने दोस्ती पर ही आरोप लगाया है.

पुलिस के अनुसार, कार का रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 14 जीसी 3609 है, और इसमें जले हुए शव की पहचान संजय यादव, निवासी नेहरू नगर, गाजियाबाद के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.


ADCP ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार का कहना है कि बीती रात ग्राम नगला नैनसुख के पास एक फॉर्च्यूनर कार यूपी 14 जीसी 3609 जली हुई मिली है. कार के अंदर एक युवक मृत अवस्था में मिला है जिसकी पहचान संजय यादव निवासी नेहरू नगर, गाजियाबाद के रूप में हुई है.

थाना दादरी पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है. परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक अपने घर गाजियाबाद से साइट पर जाने के लिए निकला था. थाना दादरी पुलिस द्वारा फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया है.

अगला लेख