Begin typing your search...

सीएम योगी के चर्चित बयान 'बंटोगे तो कटोगे' पर डिंपल यादव ने दी प्रतिक्रिया, कहा- मतदाताओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा

सपा सांसद डिंपल यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बंटोगे तो कटोगे' वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी रोजगार चाहती है, महिलाएं, लड़कियां और बहनें सुरक्षा चाहती हैं. किसानों को खाद चाहिए. ऐसे बयानों का मतदाताओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

सीएम योगी के चर्चित बयान बंटोगे तो कटोगे पर डिंपल यादव ने दी प्रतिक्रिया, कहा- मतदाताओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा
X
( Image Source:  Instagram : socialist_dimpleyadav )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 23 Oct 2024 9:36 AM IST

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और बीजेपी पूरी तरह से तैयार है. वहीं एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बंटोगे तो कटोगे' वाले बयान पर सियासत जोरों पर है. अब उनके इस बयान पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कटाक्ष किया है. जिसमें उनका कहना है कि इस तरह का बयान लोगों का ध्यान भटकाने के लिए है.

डिंपल ने मैनपुरी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता अच्छी तरह से जानती है कि 'बाटोंगे तो काटोगे' जैसे बयान लोगों का ध्यान भटकाने के लिए होते हैं और भविष्य में भी ऐसे बयान आते रहेंगे. उन्होंने कहा, 'युवा पीढ़ी रोजगार चाहती है, महिलाएं, लड़कियां और बहनें सुरक्षा चाहती हैं. किसानों को खाद चाहिए. ऐसे बयानों का मतदाताओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा. यह लोगों को बांटने की इस सरकार की नकारात्मक सोच है.' एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव में भी सभी सीटें जीतने का दावा किया था, लेकिन क्या हुआ, यह सबके सामने है.'

सारे दावे फेल हो जायेंगे

इस दौरान डिंपल ने यह भी कहा कि 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर डिंपल ने कहा कि बीजेपी 80 की 80 सीटों पर जीत का दावा कर रही है. इस चुनाव में भी उनके सारे दावे फेल हो जायेंगे. यूपी की जिन 9 सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें कटेहरी, करहल, मीरापुर, गाजियाबाद, मझवां, सीसामऊ, खैर, फूलपुर और कुन्दरकी सीटें शामिल हैं.

कांग्रेस हमेशा बांटने का काम करती है

दरअसल हाल ही में हरियाणा विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की लगातार तीसरी जीत की खुशी में योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा की जनता को संबोधित किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस हमेशा बांटने का काम करती है. इसलिए, इस बारे में सावधान रहना होगा क्योंकि अगर आप बाटोगे तो आप काटोगे. इसलिए हमें ना तो बांटना हैं और ना ही काटना हैं. उनका ये बयान यूपी से लेकर हरियाणा तक काफी चर्चित हुआ था.

कौन हैं डिंपल यादव

डिंपल यादव एक भारतीय राजनीतिज्ञ और समाजवादी पार्टी की सदस्य हैं. वह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी हैं. डिंपल राजनीति में सक्रिय रही हैं और उन्होंने लोकसभा में कल्याण निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है. वह महिलाओं के मुद्दों और सामाजिक विकास पर अपने काम के लिए जानी जाती हैं.

अगला लेख