Begin typing your search...

बाहर से लगा था ताला! मेरठ के घर में मिले एक ही परिवार के 5 लोगों के शव, मर्डर मिस्ट्री सुलझाने में जुटी पुलिस

मेरठ में एक ही फैमिली के पांच मेंबर की डेडबॉडी मिलने से तनाव की स्थिति देखने को मिल रही है. पुलिस इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने की कोशिश में लगी हुई है. शव को देखकर लग रहा है कि उन्हें मारकर कहीं ठिकाने लगाने का प्लान था. मृतकों में एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और उनकी तीन बेटियां शामिल हैं, जिनकी उम्र 10 साल से कम है.

बाहर से लगा था ताला! मेरठ के घर में मिले एक ही परिवार के 5 लोगों के शव, मर्डर मिस्ट्री सुलझाने में जुटी पुलिस
X
( Image Source:  canva )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 10 Jan 2025 2:58 PM IST

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक ही परिवार के 5 लोगों का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग दहशत में हैं. गुरुवार रात को लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में माता-पिता और तीन बेटियां अपने घर में मृत पाए गए. घर पहले से ही बंद बताया जा रहा है. अब हर कोई सोच में पड़ा हुआ है कि इस वारदात को इसने और क्यों अंजाम दिया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मेरठ में एक ही फैमिली के पांच मेंबर की डेडबॉडी मिलने से तनाव की स्थिति देखने को मिल रही है. पुलिस इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने की कोशिश में लगी हुई है. शव को देखकर लग रहा है कि उन्हें मारकर कहीं ठिकाने लगाने का प्लान था.

घर से मिला पांच लोगों का शव

एक ही परिवार के पांच सदस्य अपने घर के अंदर मृत पाए गए. मृतकों में एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और उनकी तीन बेटियां शामिल हैं, जिनकी उम्र 10 साल से कम है. पुलिस ने बताया कि कपल की लाश फर्श पर मिली, जबकि बच्चों के शव बेड बॉक्स के अंदर मिले. पुलिस के अनुसार, सभी शवों के सिर पर चोटें थीं जिसे देखकर लग रहा है कि उन पर किसी भारी चीज से हमला किया गया था.

हत्या के पीछे की वजह

इस मामले के बारे में मेरठ के SSP विपिन ताडा ने कहा कि पुलिस को एक बंद घर के बारे में सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचने पर अधिकारियों को पता चला कि घर बाहर से बंद था. एसएसपी ने मीडिया को बताया कि "छत के रास्ते अंदर पहुंचने पर उन्हें मोइन, उसकी पत्नी अस्मा और उनकी तीन बेटियों - अफसा (8), अजीजा (4) और अदीबा (1) के शव मिले." उन्होंने कहा, "जिस तरह से घर को बंद किया गया था, उससे पता चलता है कि अपराध में शामिल व्यक्ति परिवार का कोई जानने वाला हो सकता है." घटना के पीछे पुरानी रंजिश का संभावित कारण सामने आया है.

चादर में पड़े मिले शव

एसएसपी ने बताया कि मृतकों में से एक के पैर चादर से बंधे हुए पाए गए. फोरेंसिक टीम और वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल सबूत इकट्ठा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि परिवार हाल ही में यहां रहने आया था. मृतक मोइन मैकेनिकस और उनकी पत्नी अस्मा बुधवार से लापता थे. मोइन के भाई सलीम ने सबसे पहले इस भयावह तस्वीर को देखा. सलीम अपनी पत्नी के साथ मोइन के घर पहुंचा. दरवाजा खोलने के कई बार प्रयास किया, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला. वे पड़ोसियों की मदद से जबरन अंदर घुस गए. उन्होंने मोइन और अस्मा के शव जमीन पर पड़े पाए, जबकि बच्चों के शव एक बेड बॉक्स में छिपाए गए थे.

India News
अगला लेख