UP: मां- पत्नी की हत्या, सिर को ईंटों से कुचलकर चबाने लगा खोपड़ी, गाव वालों पर भी फेंका मांस का टुकड़ा
यूपी के कुशीनगर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मामला यह है कि एक शख्स पर पर पत्नी और मां की निर्मम हत्या का आरोप लगा है. आरोपी की हैवानियत देख गांव वाले सहम गए, लेकिन आरोपी पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा. वो गांव वालों से मर मिटने के लिए तैयार हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हत्यारे को गिरफ्तार किया.
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली यह घटना सामने आई है. इस अमानवीय घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी मची है. घटना यह है कि परिवार को वरिष्ठ पुरुष सदस्य को सुरक्षा और अपनत्व का प्रतीक माना जाता है, वहीं रिश्तों का खून बहा, वो भी अमानवीय तरीके पत्नी और मां जैसे पवित्र संबंधों को तार-तार कर देने वाला यह कांड ग्रामीणों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था.
क्या है पूरा मामला?
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक 30 साल के आदमी ने अपने घर की छत पर अपनी मां और पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला. ईंटों से उनके सिर कुचल दिए और उनकी खोपड़ी से मांस चबाया. जबकि पीड़ितों की चीख-पुकार सुनकर इकट्ठा हुआ पूरा गांव दहशत में यह सब देखता रहा. पत्नी और मां की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की भयावहता यहीं नहीं रुकी, आरोपी का व्यवहार पूरी तरह बेकाबू बताया जा रहा है. आरोपी की पहचान सिकंदर गुप्ता (30) के रूप में हुई है, जो मुंबई में मजदूरी करता था और करीब एक महीने पहले गांव लौटा था.
गांव में कैसे फैली दहशत?
सोमवार सुबह अहिरावली पुलिस स्टेशन के तहत परसा गांव में हुई इस घटना ने पुलिस और गांव वालों दोनों को सदमे में डाल दिया. जब शोर-शराबा सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे, तो हालात और बिगड़ गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपी ने ग्रामीणों के साथ भी आक्रामक व्यवहार किया, जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई. लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागते नजर आए.
कोई इस हद तक कैसे गिर सकता है
अमानवीय तरीके से डबल मर्डर की घटना के बाद से गांव में डर और आक्रोश दोनों का माहौल है. लोग स्तब्ध हैं कि कोई व्यक्ति इस हद तक कैसे गिर सकता है. पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है. ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे.
यह वारदात सिर्फ एक अपराध नहीं बल्कि समाज के लिए एक गंभीर चेतावनी है. मानसिक स्वास्थ्य, घरेलू हिंसा और समय पर हस्तक्षेप जैसे मुद्दों पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं.
आरोपी गिरफ्तार
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को काबू में लिया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी की मानसिक स्थिति की भी जांच की जा रही है और पूरे मामले की गहराई से तफ्तीश जारी है. आरोपी को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी सिकंदर ने सबसे पहले अपनी पत्नी प्रियंका (28) और मां रूना देवी (60) पर अपने घर की छत पर लाठियों से हमला किया. फिर उसने एक सीमेंट की ईंट उठाई और बार-बार उनके सिर पर मारा, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. आरोप है कि उसने शवों को क्षत-विक्षत किया, उनकी खोपड़ी से मांस निकाला और पूरे गांव के सामने उसे खाया.
डबल मर्डर का केस दर्ज
कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक केशव मिश्रा के मुताबिक, "दोहरे हत्याकांड का मामला दर्ज किया गया है और पुलिस जांच के हिस्से के रूप में आरोपी की मानसिक स्थिति की भी जांच कर रही है."
इलाके में तनाव का माहौल
जब चीख-पुकार और अजीब हरकतों से सतर्क होकर गांव वाले घर पहुंचे, तो चश्मदीदों के मुताबिक, सिकंदर ने उन पर मांस के टुकड़े फेंकना शुरू कर दिया, जिससे दहशत और अफरा-तफरी मच गई.
गांव वालों ने आरोप लगाया कि सिकंदर शराब और गांजे का आदी था और अक्सर अपनी पत्नी और मां के साथ मारपीट करता था, और उन्हें जान से मारने की धमकी भी देता था.





