BJP नेता का बेटा बना पाकिस्तानी दमाद, ऑनलाइन किया निकाह, अब दुल्हन का इंतजार
उत्तर प्रदेश के जौनपुर शहर में देखने को मिला जहां एक भाजपा नेता के बेटे की शादी पाकिस्तान के लाहौर शहर में तय हुई थी लेकिन वीजा न मिलने के कारण आखिरकार शुक्रवार रात दोनों देशों के मौलानाओं ने ऑनलाइन निकाह कराया. सैकड़ों लोग बारात के तौर पर पहुंचे थे,

भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के बीच भले ही सरहदें और दीवारें खड़ी हो गई हो लेकिन दोनों देशों के लोगों के दिलों में रिश्ता लगातार मजबूत होता जा रहा है. इस बीच एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर शहर में देखने को मिला है जहां एक भाजपा नेता के बेटे ने पाकिस्तान लड़की पर दिल आ गया और वीजा न मिलने के कारण शुक्रवार की रात दोनों दोनों देशों के मौलानाओं ने ऑनलाइन निकाह कराया है. सैकड़ों लोग बारात के तौर पर पहुंचे थे. इसी तरह पाकिस्तान के लाहौर शहर में शादी के लिए दुल्हन के घर पर कई लोग जुटे थे. दोनों की शादी के बाद अब दूल्हा पाकिस्तान से वीजा मिलने के बाद दुल्हन की विदाई का इंतजार कर रहा है.
उत्तर प्रदेश के जौनपुर स्थित पाकिस्तान की युवती से भाजपा नेता के बेटे का ऑनलाइन शादी करना चर्चा का विषय बना हुआ है. जौनपुर शहर स्थित मखदूमशाह अढ़न निवासी भाजपा सभासद तहसीन शाहिद ने अपने बड़े बेटे मोहम्मद अब्बास हैदर की शादी पाकिस्तान के लाहौर शहर के रहने वाले अपने एक रिश्तेदार की बेटी अंदलीप जहरा से तय की थी.
वीजा नहीं मिला तो कर लिया ऑनलाइन निकाह
वीजा के लिए आवेदन करने के बावजूद दूल्हे को इस पर सफलता हासिल नहीं हुई. स्थिति तब और चुनौतीपूर्ण हो गई जब दुल्हन की मां राणा यास्मीन जैदी बीमार पड़ गईं और उन्हें पाकिस्तान में ICU में भर्ती कराया. इन परिस्थितियों को देखते हुए तहसीन शाहिद ने ऑनलाइन शादी करने का फैसला लिया.
पाकिस्तानी लड़की से ऑनलाइन निकाह
वहीं बात करें निकाह कराने वाले मौलाना की तो शिया धर्मगुरु मौलाना महफूजुल हसन खान ने बताया कि निकाह के लिए इस्लाम धर्म में लड़की के इजाजत की जरूरत होती है दो मौलाना को खुद लड़की अपने मुंह से बोल कर देती है. ऐसे में यह इजाजत यदि वह ऑनलाइन दे दे तो दोनों मौलाना बैठकर निकाह करा सकते हैं.