फोन पर लगा था वेटर, शेफ ने कहे अपशब्द तो पेट में घोंप दिया चाकू
उदयपुर के होटल में शेफ को ऑर्डर बताने के बाद वेटर खुद मोबाइल पर बिजी हो गया था. ऑर्डर तैयार होने के बाद शेफ ने दो तीन बार आवाज लगाई, लेकिन जब उसने अनसुना कर दिया तो शेफ ने कुछ अपशब्द कह दिया. इसी बात पर वेटर ने चाकू घोंप दिया.

राजस्थान के उदयपुर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक होटल में मामूली विवाद के दौरान वेटर ने शेफ के पेट में चाकू घोंप दिया. आनन फानन में शेफ को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह वारदात शहर के 4 स्टार होटल लेकेंड का है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी वेटर को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक वेटर और शेफ के बीच विवाद मोबाइल पर बात करने को लेकर हुआ था. इसी दौरान शेफ ने उसे कुछ अपशब्द कह दिए. इससे गुस्से में आकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दे दिया.
पुलिस के मुताबिक घटना रविवार रात का है. होटल में डिनर चल रहा था. उसी समय वेटर एक ग्राहक का ऑर्डर लेकर किचन में आया और जल्दी ऑर्डर तैयार करने को कहा. शेफ ने कुछ देर बाद वेटर को आवाज लगाई, लेकिन उस समय वह मोबाइल फोन पर किसी से बात कर रहा था और ध्यान नहीं दिया. ऐसे में शेफ ने दोबारा उसे आवाज लगाई. इस बार भी वेटर ने प्रतिक्रया नहीं दी तो शेफ ने उसे कुछ अपशब्द कह दिए. यह सुनते ही वेटर बौखला गया और दोनों के बीच कहासुनी होने लगी. देखते ही देखते विवाद काफी बढ़ गया. इतने में वेटर ने काउंटर से मांस के टुकड़े करने वाला चाकू उठाया और वेटर के पेट में घोंप दिया. इस घटना से होटल में खलबली मच गई.
मौके से वेटर अरेस्ट
मौके पर पहुंचे लोगों ने वेटर को तो काबू कर लिया, वहीं गंभीर रूप से घायल शेफ को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. सोमवार को जरूरी पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. उदयपुर के डिप्टी एसपी कैलाश बोरीवाल के मुताबिक वारदात में इस्तेमाल चाकू कब्जे में लेते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में जल्द से जल्द चार्जशीट पेश की जाएगी.