Rajasthan: टैंकर और 12 सीटर गाड़ी की टक्कर, हादसे में 8 लोगों की मौत, 25 घायल
सिरोही जिले के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के कांटल के पास एक 12-सीटर गाड़ी और टैंकर के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में 8 लोगों की जान चली गई और 15 लोग घायल हो गए.

Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आई है. बीती शाम यहां पर सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. सिरोही जिले के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के कांटल के पास एक 12-सीटर गाड़ी और टैंकर के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में 8 लोगों की जान चली गई और 15 लोग घायल हो गए.सभी घायलों का इलाज सरकारी अस्ताल में चल रहा है. मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार हादसे के दौरान गाड़ी में 25 लोग यात्री सवार थे. गंभीप रूप से दो घायलों को उदपुर रेफर किया गया. वहीं मृतक में एक शिवगंज निवासी था और एक सुमेरपुर निवासी थी. बाकी उदयपुर के बताए जा रहे हैं. बताया गया कि सभी लोग मजदूरी करने के लिए पाली जिले जा रहे थे. तभी अचानक के दर्दनाक हादसा हो गया.
ड्राइवर की मौत
इस हादसे में ड्राइवर और ठेकेदार दोनों की मौत हो गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गाड़ी एक टैंकर से टकराई थी, जिससे वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया दुख
इस सड़क हादसे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि, पिंडवाड़ा के कांटल में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक लोगों घायल होने की खबर अत्यंत दुखद है. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ है. प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्माओं को शांति दें.
बूंदी में हुआ हादसा
राजस्थान के बूंदी जिले में रविवार (15 सितंबर) को बड़ा हादसा हुआ था. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार किसी अज्ञात वाहन ने इको गाड़ी को टक्कर मार दी थी. यह घटना हिडोली थाना क्षेत्र के जयपुर नेशनल हाईवे की बताई जा रही है. घटना सुबह साढ़े चा बजे की बताई जा रही है.
हादसे पर ASP का बयान
बूंदी जिले में हुई सड़क दुर्घटना पर जिले के ASP उमा शर्मा ने बयान दिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस को इस घटना की जानकारी करीब 4.30 बजे हुई. मौके पर पहुंचे के बाद हमले घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना जिसकी वजह से हुई हम उस गाड़ी और उसके मालिक की तलाश करे रहे हैं.