ये हैं 2000 रुपये में शादी करने वाले UPSC कपल, गजब का स्टाइल मारती हैं IAS अफसर की पत्नी मोनिका; देखें तस्वीरें
IAS-IPS अफसर कपल की इस अनोखी शादी ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं. महज 2000 रुपये में संपन्न हुई इस सादगी भरी शादी में तामझाम नहीं, बल्कि सोच और संदेश बड़ा था. दूल्हा-दुल्हन दोनों ने दिखाया कि शादी दिखावे की नहीं, समझ और साथ की होती है. खासतौर पर IPS मोनिका का सादा लेकिन गजब का स्टाइल लोगों को खूब पसंद आया. तस्वीरों में उनकी सिंपल मुस्कान, साधारण कपड़े और आत्मविश्वास झलकता है. यह शादी आज की युवा पीढ़ी के लिए मिसाल बन गई है, जो फिजूलखर्ची के बजाय अर्थपूर्ण फैसलों पर भरोसा करती है.
IAS और IPS अधिकारियों की प्रेम कहानियां अक्सर फाइलों और वर्दी के पीछे छिपी रह जाती हैं, लेकिन कुछ कहानियां ऐसी होती हैं जो सिस्टम से निकलकर सीधे लोगों के दिलों तक पहुंच जाती हैं. ऐसी ही एक कहानी है IAS युवराज मरमट और IPS पी. मोनिका की, जिन्होंने न सिर्फ अपनी सादगी भरी शादी से देशभर का ध्यान खींचा, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि रिश्तों की मजबूती पैसों की मोहताज नहीं होती.
जहां आज शादियों में करोड़ों उड़ाए जाते हैं, वहीं इस अफसर जोड़ी ने महज 2000 रुपये से भी कम खर्च में कोर्ट मैरिज कर एक नई मिसाल कायम कर दी. न बैंड-बाजा, न रिसेप्शन, न दिखावा-बस दो लोगों का भरोसा और साथ निभाने का वादा. यही वजह है कि उनकी शादी आज भी सोशल मीडिया और यूपीएससी अभ्यर्थियों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.
LBSNAA से शुरू हुई मोहब्बत की कहानी
युवराज मरमट और मोनिका की मुलाकात मसूरी स्थित LBSNAA में ट्रेनिंग के दौरान हुई. पहले दोस्ती हुई, फिर यही दोस्ती प्यार में बदली और आखिरकार शादी तक पहुंची. ट्रेनिंग की वही सीढ़ियां, जहां से अफसर बनते हैं, वहीं से उनकी जिंदगी का नया अध्याय भी शुरू हुआ.
2000 रुपये की शादी, करोड़ों दिलों की वाहवाही
साल 2023 में दोनों ने बेहद सादे अंदाज में कोर्ट मैरिज की. न कोई तामझाम, न फिजूलखर्ची. यही सादगी लोगों को इतनी पसंद आई कि उनकी शादी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह कपल आज इंस्पिरेशन आइकन बन चुका है.
IAS युवराज मरमट: छठे प्रयास में मिली कामयाबी
राजस्थान के श्रीगंगानगर निवासी युवराज मरमट ने BHU से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. यूपीएससी से पहले उन्होंने IES पास किया और IOC में काम भी किया.
पहला UPSC प्रयास: 2016
सफलता: 2021 (छठा प्रयास)
AIR 458
शादी के समय वे छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में असिस्टेंट कलेक्टर के पद पर तैनात थे.
IPS पी. मोनिका: मेडिकल बैकग्राउंड से पुलिस सेवा तक
तेलंगाना की रहने वाली मोनिका फार्माकोलॉजी ग्रेजुएट हैं. पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें खेल और संगीत का भी शौक रहा है.
UPSC CSE 2021
AIR 637
मेन्स: 715 अंक | इंटरव्यू: 179 अंक
इस रैंक के साथ उन्होंने इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) जॉइन की.
IPS मोनिका का सिंपल लेकिन स्टाइलिश अंदाज
जहां उनकी शादी की सादगी ने दिल जीता, वहीं मोनिका का सिंपल ब्राइडल और कैजुअल फैशन भी खूब चर्चा में रहा.
साड़ी, सूट में एलिगेंस
जींस-टॉप में स्टाइल
इंस्टाग्राम पर सादगी और क्लास का परफेक्ट बैलेंस, यही वजह है कि वे आज सिर्फ अफसर ही नहीं, बल्कि स्टाइल आइकन भी बन चुकी हैं. शादी के बाद युवराज मरमट ने कैडर चेंज के लिए आवेदन किया, ताकि दोनों एक साथ रह सकें. अब यह अफसर कपल तेलंगाना कैडर में तैनात है- जहां प्रोफेशन और पर्सनल लाइफ दोनों में संतुलन नजर आता है.
क्यों खास है यह कहानी?
बिना दिखावे की शादी
UPSC की कड़ी मेहनत
सादगी + सफलता
युवा अभ्यर्थियों के लिए रोल मॉडल
स्टोरी सब-टाइटल
2000 रुपये की कोर्ट मैरिज, UPSC की मेहनत और सादगी से भरी IAS-IPS कपल की कहानी.





