बुलडोजर लेकर गई तो थी अतिक्रमण हटाने, खुद पिट कर आ गईं SDM मैडम
धर्मकांटा हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम के साथ ग्रामीणों की कहासुनी हो गई थी. लोगों ने बुलडोजर को घेर लिया था. इस दौरान एक महिला को बुलडोजर के सामने से हटाते समय महिला एसडीएम के बाल पकड़ कर नोंच लिए. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

राजस्थान के गंगापुरसिटी में अतिक्रमण हटाने के दौरान ग्रामीणों से धक्कामुक्की करना एक महिला एसडीएम को भारी पड़ गया. ग्रामीणों ने उल्टा एसडीएम के साथ मारपीट करते हुए उनके ही बाल नोच लिए. यह घटना उस समय हुई, जब एसडीएम के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद था. हालांकि बाद में ही पुलिसकर्मियों ने ही एसडीएम को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तैर रहा है. इस वीडियो में एक महिला एसडीएम के बाल नोचते नजर आ रही है. मामला गंगापुर सिटी के टोडाभीम इलाके में नाद गांव का है.
अधिकारियों के मुताबिक इस गांव में कृषि भूमि पर अवैध रूप से एक धर्मकांटा बनाया गया है और इसके लिए प्रशासन से अनुमति भी नहीं लगई है. जानकारी होने पर प्रशासन ने इसे हटाने के लिए कई बार नोटिस जारी किया. बावजूद इसके, जब धर्मकांटा नहीं हटाया गया तो पुलिस और प्रशासन की टीम शुक्रवार को इसे हटाने के लिए बुलडोजर लेकर पहुंच गई. प्रशासनिक टीम के पहुंचते ही काफी संख्या में ग्रामीण भी वहां आ गए और विरोध करना शुरू कर दिया. कई लोग बुलडोजर के सामने आकर बैठ गए. बताया जा रहा है कि एसडीएम सुनीता मीणा ने लोगों को कई बार वहां से हटने के लिए कहा, लेकिन जब लोग नहीं हटे तो उन्होंने खुद एक महिला का हाथ पकड़ कर वहां से खींचने की कोशिश की.
पुलिस ने एसडीएम को बचाया
इतने में उस महिला ने भी एसडीएम के बाल पकड़ कर नोंच लिए. करीब 20 सेकेंड तक वह महिला एसडीएम के बाल नोंचती रही. इसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों बीच बचाव कर एसडीएम को महिला से छुड़ाकर अलग किया. घटना के बाद महिला के बेटे तोताराम ने बताया कि एसडीएम उनके पिता के साथ धक्का मुक्की कर रही थीं. इतने में उसकी मां पहुंच गई और फिर उनसे लड़ाई हुई है. तोताराम ने बताया कि धर्मकांटा उसने अपनी खातेदारी की जमीन पर बनाया है. इसके बावजूद एसडीएम बुलडोजर लेकर धर्मकांटा हटाने के लिए पहुंच गई. तोताराम ने एसडीएम पर आरोप लगाया कि उन्होंने किसी रंजिश या दबाव में आकर उनके साथ यह व्यवहार किया है.