Begin typing your search...

सूनी गलियां, दुकान-मकान पर ताला, भीलवाड़ा में ऐसे निकला बारावफात का जुलूस

भीलवाड़ा के संगानेर में गणपति पंडाल पर पथराव को लेकर लोगों में आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में हिंंदू समाज के लोगों ने सभी मुस्लिम त्योहारों के बहिष्कार का फैसला किया है. इसी क्रम में सोमवार को बरावफात का जुलूस निकला तो लोग अपने दुकान मकान में ताला लगाकर मंदिर चले गए थे.

सूनी गलियां, दुकान-मकान पर ताला, भीलवाड़ा में ऐसे निकला बारावफात का जुलूस
X
भीलवाड़ा में बरावफात के जुलूस के दौरान मंदिर में भजन करते लोग
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 16 Sept 2024 5:56 PM

गणपति पंडाल में पथराव के दो दिन बाद राजस्थान का भीलवाड़ा सुलग रहा है. आरोप है कि समुदाय विशेष के लोगों ने पंडाल में पथराव किया, बावजूद इसके पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. ऐसे में लोगों ने विरोध का अनूठा तरीका निकाला. सोमवार को जब यहां ईद मिलादुन्नवी का जुलूस निकल रहा था, लोग अपने घर, दुकान और मकान पर ताला लगाकर गांव के मंदिर में चले गए थे. ऐसे में सूनी गलियों में बरावफात का जुलूस निकाला गया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. मामला भीलवाड़ा जिले में सांगानेर कस्बे का है. ग्रामीणों के मुताबिक दो दिन पहले यहां बड़े धूमधाम से गणेशोत्सव मनाया जा रहा था. गणपति का शानदार पंडाल सजा था.

इसी दौरान समुदाय विशेष के लोगों ने पंडाल में पथराव कर दिया. इसके बाद देखते ही देखते दोनों समुदाय के लोग आमने सामने आ गए और जमकर मारपीट भी हुई. माहौल गरमाया तो पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत करा दिया गया. उस समय पुलिस ने दावा किया था कि आरोपियों को अरेस्ट किया जाएगा. ऐसे में हिंदू पक्ष के लोगों ने भी ऐलान कर दिया कि आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक वह शांतिपूर्वक प्रदर्शन करते रहेंगे. इसी क्रम में लोगों ने अपने घरों के बाहर काली पट्टियां लगा दी. रविवार की शाम को लोग प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर भी उतरे, पुलिस चौकी का घेराव करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

मुस्लिम त्योहारों का बहिष्कार

बावजूद इसके देर रात तक पुलिस किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंची. हालात को देखते हुए हिंदू समाज के लोगों ने मीटिंग कर निर्णय लिया कि आज के बाद वह दूसरे समुदाय के पर्व त्योहारों में हिस्सा नहीं लेंगे. सोमवार को जब कस्बे में बरावफात का जुलूस निकलने लगा, हिंदू परिवारों के लोग अपने घरों, दुकानों एवं मकानों में ताला लगाकर परिवार सहित कालीमंदिर में आकर बैठ गए. यहीं पर भजन कीर्तन किया और सामूहिक भोजन भी किया. ऐसे में यह जुलूस सूनी गलियों के बीच से होकर निकला. सांगानेर के पूर्व वार्ड पार्षद राजू जांगिड़ ने बताया कि हिंदू समाज के लोगों ने अब मुस्लिम त्योहारों का बहिष्कार करने का फैसला किया है.

RAJASTHAN NEWS
अगला लेख