Indore में दूषित पेयजल से 16 लोगों की मौत के बाद देशभर में पानी की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं. भगीरथपुरा इलाके में सीवेज पानी पाइपलाइन में मिल गया, जबकि पानी साफ और बिना गंध का था. विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं कि अदृश्य प्रदूषण सबसे खतरनाक होता है. घर पर बेसिक वॉटर टेस्ट किट से शुरुआती जांच करें, नियमित परीक्षण कराएं और प्रशासन से जवाबदेही मांगें.