Begin typing your search...

सोयाबीन के दाम पर सियासी घमासान, 1000 ट्रैक्टरों के साथ उज्जैन में रैली निकालेगा BKS

मध्य प्रदेश में इस समय सोयाबीन को लेकर सियासत गर्माई हुई है. विपक्ष की कांग्रेस पार्टी इसे लेकर लगातार राज्य सरकार पर निशाना साध रही है. लेकिन अब इस मामले में भारतीय किसान संघ ने भी राज्य सरकार के खिलाफ में आवाज उठाना शुरू कर दिया है. वहीं अब इस पर सियासी घमासान जारी है. BKS आज ट्रैक्टर रैली निकालेगी

सोयाबीन के दाम पर सियासी घमासान, 1000 ट्रैक्टरों के साथ उज्जैन में रैली निकालेगा BKS
X
भारतीय किसान संघ की रैलीः फाइल फोटो क्रेडिट- भारतीय किसान संघ फेसबुक हैंडल
सार्थक अरोड़ा
by: सार्थक अरोड़ा

Published on: 16 Sept 2024 10:21 AM

मध्य प्रदेशः मध्य प्रदेश में इस समय सोयाबीन को लेकर सियासत गर्माई हुई है. विपक्ष की कांग्रेस पार्टी इसे लेकर लगातार राज्य सरकार पर निशाना साध रही है. लेकिन अब इस मामले में भारतीय किसान संघ ने भी राज्य सरकार के खिलाफ में आवाज उठाना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गृह नगर उज्जैन में भारतीय किसान संघ ने एक हजार ट्रैक्टरों की रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने का ऐलान किया है.

इसी कड़ी में सोमवार दोपहर 1 बजे हरिफाटक ब्रिज से रैली निकालने का ऐलान किसानों ने किया है, आपको बता दें कि इस रैला में 1 हजार से भी अधिक ट्रैक्टरों के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है.

लागत के हिसाब से काफी कम है मूल्य

दरअसल भारतीय किसान नेता भारत सिंह बेस ने इस रैली को लेकर कहा कि सरकार ने जो 4 हजार 892 रुपये समर्थन मूल्य घोषित किया है. यह लागत से काफी कम है. उन्होंने कहा कि इस लागत से किसानों को इस साल भी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है. इस दौरान उन्होंने यह मांग भी की कि किसानों को सोयाबीन का उचित दाम मिले. इन्हीं उचित दाम को लेकर भारतीय किसान संघ सोमवार को ट्रैक्टर निकावने वाला है. वहीं इस रैली के लिए किसान संघ के पदाधिकारी भी जोरो शोरों से तैयारी कर रहे हैं.

यह रहेगा प्रदर्शन का रूट

वहीं रैली का रूट भी किसानों की ओर से जारी कर दिया गया है. इसमें फाटक ब्रिज से देवास गेट और चामुंडा माता चोहारे से शहर के अलग-अलग मार्गों पर रैली पहुंचेंगी. जहां पर किसानों के जरिये कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा जाएगा.

BJP समर्थक रैली में होंगे शामिल

रिपोर्ट्स के अनुसार इस रैली में कुछ ऐसे लोग भी शामिल होने वाल हैं, जो बीजेपी पार्टी के समर्थन में हैं. माना जा रहा है कि इस पर सरकार की ओर से भी उचित कदम उठाए जा सकते हैं. वहीं इस रैली के साथ-साथ किसान नेताओं ने सरकार के सामने समय की मांग रखते हुए आगे भी आंदोलन जारी रखने की बात कही है. लगातार किसान यही मांग कर रहे हैं कि 6 हजार रुपये प्रति क्विंटल सोयाबीन खरीदी जाए.

Politics
अगला लेख