Begin typing your search...

कॉलेज के बाहर छात्राओं पर तानी पिस्टल, फिल्मी स्टाइल में किया प्रपोज

कॉलेज से निकलते ही चार युवकों ने छात्राओं को घेरकर उनके ऊपर पिस्टल तान दी थी. युवक फिल्मी स्टाइल में शादी के लिए एक छात्रा पर दबाव बना रहे थे, वहीं बाकी दो छात्राओं पर इस शादी में सहयोग करने को कह रहे थे. पुलिस ने चारों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.

कॉलेज के बाहर छात्राओं पर तानी पिस्टल, फिल्मी स्टाइल में किया प्रपोज
X
सांकेतिक तस्वीर
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 14 Sept 2024 9:13 AM

झारखंड में शिवनगरी देवघर में बीते बुधवार को एक अजीब घटनाक्रम देखने को मिला है. यहां एक कॉलेज से निकल रही तीन छात्राओं को चार युवकों ने घेर लिया. उनकी कनपटी पर पिस्टल सटा दिया और एक लड़की को अपने दोस्त के साथ शादी करने और बाकी दो लड़कियों को इसमें सहयोग करने के लिए कहा. जानकारी होने पर कॉलेज प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को फोन कर दिया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर चारो युवक मौके से फरार हो गए. हालांकि बाद में पुलिस ने इन चारों को हिरासत में ले लिया है. यह वारदात देवघर के रमा देवी बाजला महिला कॉलेज के बाहर का है.

पुलिस ने छात्राओं की शिकायत के आधार पर आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़िता छात्राओं ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि वह नगर के अलग अलग मुहल्लों में रहती हैं और एक ही कक्षा में पढ़ाई करने की वजह से आपस में सहेली भी हैं. बुधवार को वह कॉलेज खत्म होने के बाद एक साथ बाहर निकल रही थीं. इसी दौरान नगर व कुंडा थाना क्षेत्र में रहने वाले चार युवकों ने उन्हें घेर लिया. चारों के हाथ में पिस्टल था और इन लोगों ने उनकी कनपटी पर पिस्टल सटा दिया. आरोपी युवकों ने एक लड़की पर अपने दोस्त के साथ शादी करने के लिए दबाव बनाया.

24 घंटे के अंदर अरेस्ट हुए चारों आरोपी

वहीं बाकी दो लड़कियों को इस शादी में सहयोग करने के लिए कहा. ऐसा ना करने पर आरोपियों ने छात्राओं को जान से मारने की धमकी दी. खबर मिलते ही कॉलेज प्रबंधन के लोग भी पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दे दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो तीनों छात्राओं ने आरोपियों के खिलाफ अलग अलग शिकायत दी है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसआई घनश्याम गांझू, एसआई प्रशांत कुमार और चंद्रशेखर कुमार रजक ने आरोपियों की धरपकड़ की कार्रवाई शुरू कर दी और 24 घंटे के अंदर आरोपियों को पकड़ लिया. पूछताछ में एक आरोपी ने बताया कि वह एक छात्रा से एकतरफा प्यार करता है और वह उससे शादी करना चाहता है. लेकिन छात्रा उसे घास तक नहीं डाल रही

crime
अगला लेख