Begin typing your search...

हरियाणा के दूसरी बार सीएम बने नायब सैनी, कभी थे बीजेपी दफ्तर में कंप्‍यूटर ऑपरेटर! पढ़ें सियासी सफर

नायब सिंह सैनी 17 अक्टूबर को दूसरी बार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लिए हैं. नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण में पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल रहें. इन सब के बीच कई विधायकों के पास फोन आया था.

हरियाणा के दूसरी बार सीएम बने नायब सैनी, कभी थे बीजेपी दफ्तर में कंप्‍यूटर ऑपरेटर! पढ़ें सियासी सफर
X
नायब सिंह सैनी
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 17 Oct 2024 2:30 PM IST

Haryana CM Nayab Saini: हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने तीसरी बार ऐतिहासिक जीत हासिल की है. जिसमें नायब सिंह सैनी 17 अक्टूबर को दूसरी बार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली. इस दौरान 13 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. पंचकूला आयोजित इस समारोह में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के अलावा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे.

नायब सिंह सैनी ने 12 मार्च 2024 को हरियाणा का मोर्चा संभाला और उन्हीं के नेतृत्व में भी भाजपा ने हरियाणा में चुनाव लड़ा और पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में एक बार फिर वापसी की. इस के चुनाव में भाजपा को 48 सीट मिली तो कांग्रेस को 37 सीट मिली थी. हरियाणा में भाजपा की लगातार तीसरी बार सरकार बना ली है. आइए इस खबर में नायब सिंह सैनी के सियासी सफर के बारे में जानते हैं.

सैनी बने हरियाणा 20वें मुख्यमंत्री

हरियाणा के 20वें मुख्यमंत्री के रुप में नायब सिंह सैनी ने शपथ लिया है. इसके पहले सैनी ने 12 मार्च 2024 को सूबे की कमान संभाली थी. इस साल जब हरियाणा में भाजपा और जेजेपी का गठबंधन टूटा तो मनोहर लाल खट्टर की जगह विधायक दल की बैठक में नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया. सैनी का जन्म 25 जनवरी 1970 को अंबाला के पास मिजापुर माजरा के एक गांव के माली परिवार में हुआ था. वह मूल रूप से कुरुक्षेत्र के मंगोली जट्टान गांव के रहने वाले हैं. उनका परिवार काफी वक्त पहले अंबाला जिले के मिर्जापुर गांव में आकर बस गया था.



कितने पढ़ें लिखें है नायब सिंह सैनी

बात करें नायब सिंह सैनी के पढ़ाई लिखाई की तो सैनी ने लॉ में ग्रेजुएशन किया है और फिर मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से उन्होंने एलएलबी की डिग्री हासिल की. इससे पहले उन्होंने बीआर अंबेडकर बी. यूनिवर्सिटी, मुजफ्फरपुर से बीए किया था.

नायब सिंह सैनी का सियासी सफर

साल 2024 में नायब सिंह सैनी ने हरियाणा विधानसभा में कुरुक्षेत्र जिले की लाडवा सीट से जीत हासिल की और अब तीसरी बार राज्य में सरकार बनाने में सफल हो गई है. साल 2023 में वह हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष थे. वह अन्य पिछड़ा वर्ग से ताल्लुक रखते हैं. वह ओबीसी समुदाय के लोकप्रिय बीजेपी नेता हैं. नायब सैनी साल 2019 से 2024 तक कुरुक्षेत्र से सांसद रह चुके हैं. 2014 से 2019 तक वह अंबाला जिले के नारायणगढ़ से विधायक भी रहे. वह साल 2015 से 2019 तक हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री के रूप में सेवाएं दे चुके हैं.

नायब सैनी जब बीजेपी में शामिल हुए थे तो शुरुआत में उन्होंने अंबाला पार्टी कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर काम करना शुरू किया था. बाद में वह हरियाणा बीजेपी किसान मोर्चा के महासचिव बने. फिर वह बीजेपी के अंबाला युवा विंग के एक्टिव मेंबर बन गए. उनको पहचान दिलाने का श्रेय मनोहर लाल खट्टर को जाता है. नायह सैनी हरियाणा में गौ रक्षा समर्थक भी रह चुके हैं. उन्होंने पहली बार साल 2010 में अंबाला जिले के नारायणगढ़ से चुनाव लड़ा, लेकिन रामकिशन गुर्जर से हार गए. लेकिन बीजेपी की अंबाला इकाई में उन्हें ओबीसी चेहरे के रूप में पहचाना जाने लगा.

Haryana Election
अगला लेख