Begin typing your search...

हरियाणा के बड़े चेहरों को जीत तो मिली लेकिन नाम मात्र रहा वोटों का अंतर, पूर्व डिप्टी सीएम नहीं बचा पाए अपनी नाक

हरियाणा में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। इस चुनाव में कांग्रेस को करारी हार मिली है। इस चुनाव में जीत के लिए कई धुरंधरों ने अपनी पूरी ताकत इस चुनाव में झोंक डाली। अगर नाम की बात की जाए तो इस लिस्ट में कई नाम ऐसे रहे जिनका नाम काफी रहा। इन नामों को ही हरियाणा का बड़ा चेहरा माना जाता है।

हरियाणा के बड़े चेहरों को जीत तो मिली लेकिन नाम मात्र रहा वोटों का अंतर, पूर्व डिप्टी सीएम नहीं बचा पाए अपनी नाक
X
हरियाणा के चर्चित चेहरे
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 8 Oct 2024 5:55 PM

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। इसके बाद तस्वीरें साफ़ होती जा रही है कि हरियाणा में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। इस चुनाव में कांग्रेस को करारी हार मिली है। इस चुनाव में जीत के लिए कई धुरंधरों ने अपनी पूरी ताकत इस चुनाव में झोंक डाली। अगर नाम की बात की जाए तो इस लिस्ट में कई नाम ऐसे रहे जिनका नाम काफी रहा। इन नामों को ही हरियाणा का बड़ा चेहरा माना जाता है।

इन नामों में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पहलवान विनेश फोगाट, मौजूदा सीएम नायब सिंह सैनी और JJP चीफ दुष्यंत चौटाला समेत राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज का नाम भी शामिल है। इन सभी ने चुनाव के लिए जी जान लगाया लेकिन किसी को जीत और किसी को हार का सामना करना पड़ा। इस विधानसभा चुनाव के दौरान इन धुरंधरों का प्रदर्शन कैसा रहा आज हम आपसे इसी पर चर्चा करने वाले हैं।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा

हरियाणा के सीएम की कुर्सी हासिल करने के लिए कांग्रेस की ओर से भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रचार प्रसार में कोई कमी नहीं छोड़ी। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इन्होंने राज्य जीतने के लिए अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को साइड लाइन कर दिया था और उनको भाव नहीं दिया था। बाद में विरोध और राहुल गांधी के हस्तक्षेप के बाद इन्हें शांत होना पड़ा था। रिपोर्ट्स के अनुसार 30.8 प्रतिशत ऐसे लोग थे जिनका पूरा समर्थन भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर था। हालांकि जीत कांग्रेस की ओर नहीं जा पाई यह एक अलग बात है। वहीं, इस चुनाव कांग्रेस नेता ने गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा सीट से जीत हासिल की है। हुड्डा ने बीजेपी उम्मीदवार मंजू को 71465 वोटों के भारी अंतर से हराया।

नायब सिंह सैनी

मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सैनी ने काफी कम समय में जनता के बीच अपनी पहचान बनाने का काम किया है। हरियाणा में उनके द्वारा दी गई कई सौगात और विश्वास आज एक बार फिर उन्हें मुख्यमंत्री के पद पर पहुंचा सकता है। इसी कारण उनका नाम इस लिस्ट में शुमार है। हालांकि बीजेपी में पहले ही यह तय है कि अगर चुनाव में बीजेपी जीतती है, तो सीएम नायब सैनी को ही बनाया जाएगा। वहीं, सीएम सैनी ने कुरुक्षेत्र में अपने आवास पर कार्यकर्ताओं और नेताओं का स्वागत किया। उन्होंने लाडवा विधानसभा क्षेत्र से 16000 वोटों से जीत हासिल की है।

विनेश फोगाट

ओलंपिक में रिजेक्शन का सामना करने के बाद भारत लौटी पहलवान विनेश फोगाट ने इस चुनाव अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि कम समय में जनता का विश्वास जीतकर चुनाव में विनेश फोगाट ने जीत हासिल की है। इससे पहले इनके विरोध प्रदर्शन और आरोपों की वजह से लोकसभा चुनाव में बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट दिया गया था। विनेश फोगाट ने जुलाना विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी योगेश कुमार को 6015 वोटों से हटाया है।

अनिल विज

हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने भी इस चुनाव में पार्टी के लिए खूब प्रचार-प्रसार किया है। उनका दावा है कि जनता का समर्थन उनके पक्ष में है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अगले कुछ घंटों में स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी। साथ ही चुनाव से लेकर रिजल्ट आने तक उन्होंने सीएम पद का दावा ठोक रखा था। अब जब वो 7200 वोटों से जीत गए हैं तो उनके सुर बदल गए। उन्होंने कहा कि अब आलाकमान जो भी फैसला लेगी वो हम सबको मंजूर होगा।

दुष्यंत चौटाला

किसी ने ये सोचा नहीं होगा कि जो व्यक्ति किसी राज्य का डिप्टी सीएम रहा हो और उसे इतनी शर्मनाक हार मिली हो। जनता ने उन्हें सच का आइना दिखाया है। इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने सोशल मीडिया के माध्यम से लिखा कि सीखने संभलने के 5 वर्ष स्वीकार हैं। आपका फैसला बेधड़क स्वीकार है। वह उचाना कलां सीट में पांचवे नंबर पर रहे।

Haryana Election
अगला लेख