केजरीवाल की रिहाई पर CM सैनी का हमला, 'यह आम आदमी नहीं बल्कि अकेला आदमी पार्टी है'
कथित शराब घोटाला मामले में जेल में बंद सीएम केजरीवाल की शुक्रवार को रिहाई हुई. हालांकि जेल से रिहा होने के बाद सीएम केजरीवाल को कुछ नियमों का पालन करना होगा. वहीं केजरीवाल की रिहाई को लेकर सत्ता पक्ष आप पार्टी और दिल्ली सीएम पर हमलेवार है. इसी क्रम में सीएम सैनी ने भी उनपर निशाना साधते कहा कि 'यह आम आदमी नहीं बल्कि अकेला आदमी पार्टी है'

हरियाणाः कथित शराब घोटाला मामले में जेल में बंद सीएम केजरीवाल की शुक्रवार को रिहाई हुई. हालांकि जेल से रिहा होने के बाद सीएम केजरीवाल को कुछ नियमों का पालन करना होगा. वहीं केजरीवाल की रिहाई को लेकर सत्ता पक्ष आप पार्टी और दिल्ली सीएम पर हमलेवार है.इसी कड़ी में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने केजरीवाल की रिहाई पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें भ्रष्टाचार के दलदल में फंसा हुआ बताया है. यह आम आदमी नहीं बल्कि अकेला आदमी पार्टी है.
CM सैनी ने जताया जीत का भरोसा
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम सैनी ने कहा कि हरियाणा में हम तीसरी बार पूर्ण बहुमत में सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि मैं नामांकन दाखिल करने वाले सभी उम्मीदवारों को बधाई देता हूं. इसी दौरान CM ने जनता से वोट करने की भी अपील करते हुए कहा कि राज्य के विकास के लिए मैं लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील करता हूं. वहीं शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुरुक्षेत्र में प्रचार प्रसार के लिए पहुंचने वाले हैं. इस पर सीएम सैनी ने कहा की पीएम मोदी शनिवार को कुरुक्षेत्र आएंगे. उन्हें सुनने के लिए यहां बड़ी संख्या में भी लोग पहुंचने वाले हैं.
कुरुक्षेत्र में रैली को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
वहीं कुरुक्षेत्र में पहुंच पीएम मोदी रैली को संबोधित करने वाले हैं. यहां दोपहर 3.45 बजे कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में रैली को संबोधित करेंगे. इस संबंध में सीएम सैनी ने एक्स पर पोस्ट करते गुए राज्य के लोगों को इस सभा में बड़ी संख्या में शामिल होने का आग्रह किया.अपने पोस्ट में में सीएम ने कहा कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री, परम आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी का गीता उपदेश और ज्ञान की भूमि हरियाणा आगमन पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन. आप सभी सादर आमंत्रित हैं. आपको बता दें कि हरियाणा में मतदान 5 अक्टूबर को होगा, जबकि वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी.