Begin typing your search...

गुरुग्राम में स्वाइन फ्लू की दस्तक, मेदांता अस्पताल में महिला की मौत

सिविल सर्जन बीरेंद्र यादव के मुताबिक स्वाइन फ्लू से ग्रस्त महिला को एक सप्ताह पहले प्रयागराज से मेदांता अस्पताल लाया गया था. चूंकि उन्हें पहले से बीपी और सूगर की बीमारी थी, इसलिए उनकी इम्युनिटी कम हो गई थी. ऐसे हालात में उन्हें बचाया नहीं जा सका है.

गुरुग्राम में स्वाइन फ्लू की दस्तक, मेदांता अस्पताल में महिला की मौत
X
सांकेतिक तस्वीर
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 14 Sept 2024 10:53 AM

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती एक महिला की स्वाइन फ्लू की वजह से मौत हो गई है. मूल रूप से उत्तर प्रदेश में प्रयागराज की रहने वाली यह महिला करीब एक हफ्ते से इस अस्पताल में भर्ती थी. इस महिला को पहले से ही बीपी और सूगर की बीमारी थी. यह जानकारी गुरुग्राम के सिवल सर्जन वीरेंद्र यादव ने दी. हालांकि उन्होंने कहा कि शहर में इस तरह का कोई केस नहीं है. यह महिला भी जो इस बीमारी की गिरफ्त में आई, वह यहां की नहीं थी, बल्कि एक सप्ताह पहले ही इलाज के लिए इस अस्पताल में आई थी. उन्होंने शहर वासियों को भरोसा दिया कि इस बीमारी से किसी को घबराने की जरूरत नहीं है.

उन्होंने कहा कि अभी तक जिले में इस बीमारी का कोई संदिग्ध मरीज नहीं मिला है. बावजूद इसके नागरिक अस्पताल में इस बीमारी से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम पहले से ही कर लिए गए हैं. यही नहीं, शहर के निजी अस्पतालों के साथ भी इस तरह की महामारी से निपटने के लिए कोआर्डिनेशन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मेदांता अस्पताल में जिस 70 वर्षीय महिला का देहांत हुआ है, वह प्रयागराज की रहने वाली थीं, वहीं पर उन्हें यह बीमारी डाइग्नोज हुई थी और इसके बाद उन्हें इलाज के लिए यहां लाया गया था. उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू एक वायरस जनित बीमारी है और एक इंसान से दूसरे इंसान में फैल सकता है.

लोगों से सतर्कता बरतने की अपील

सिविल सर्जन ने इस वायरस से बचाव के लिए कुछ उपाय सुझाए हैं. कहा कि लोगों को इस बीमारी से सतर्क रहने और बचाव के उपाय करते रहने की जरूरत है. कहा कि किसी को भी बुखार के साथ खासी हो, गले में खराश या शरीर में दर्द और ठंड लगकर बुखार आए तो उसे तत्काल नागरिक अस्पताल आकर जांच करा लेनी चाहिए. उन्होंने बताया कि नागरिक अस्पताल में स्वाइन फ्लू को रोकने के लिए टीका और अन्य तमाम एंटी वायरल दवाएं उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू या किसी भी तरह की महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार जिले में सर्व कर रहा है और निजी अस्पतालों से भी इनपुट लिया जा रहा है.

अगला लेख