Begin typing your search...

'ये रिश्ता क्या कहलाता है', आप MLA के साथ BJP ने दिखाई CM रेखा गुप्ता के हमलावर की तस्वीर, भाजपा के दावे पर AAP ने बताई हकीकत

दिल्ली की राजनीति में रेखा गुप्ता पर हमले ने नया विवाद खड़ा कर दिया. भाजपा विधायक हरिश खुराना ने सोशल मीडिया पर हमले वाले आरोपी साकारिया खिमजीभाई की तस्वीर साझा कर उसे AAP विधायक गोपाल इटालिया से जोड़ा, जबकि AAP ने इसे फर्जी और AI-निर्मित बताया. गोपाल इटालिया ने खुराना पर तंज कसा और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी.

ये रिश्ता क्या कहलाता है, आप MLA के साथ BJP ने दिखाई CM रेखा गुप्ता के हमलावर की तस्वीर, भाजपा के दावे पर AAP ने बताई हकीकत
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 21 Aug 2025 12:13 AM IST

दिल्ली की राजनीति में आज एक बार फिर हलचल मची, जब भाजपा के विधायक हरिश खुराना ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की और दावा किया कि इसमें रेखा गुप्ता पर हमले वाले आरोपी साकारिया राजेश भाई खिमजी भाई के साथ आम आदमी पार्टी (AAP) के गुजरात विधायक गोपाल इटालिया दिखाई दे रहे हैं. भाजपा ने इस तस्वीर के माध्यम से हमले के राजनीतिक पृष्ठभूमि होने का सवाल उठाया.

हालांकि, AAP ने इस तस्वीर को पूरी तरह फर्जी बताया और आरोप लगाया कि भाजपा ने इसे सोशल मीडिया पर फैलाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल किया. इस बीच, हमले की वास्तविक घटना और आरोपी के कानूनी मामले को लेकर भी दिल्ली पुलिस ने जानकारी साझा की.

हरिश खुराना का आरोप- AAP से संबंध?

भाजपा विधायक हरिश खुराना ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि जो शक था, वही सच हुआ. Arvind Kejriwal के करीबी @Gopal_Italia के साथ यह फोटो बहुत कुछ कहती है. स्पष्ट लग रहा है कि आज @gupta_rekha जी पर हमला @AamAadmiParty से जुड़ा हुआ है. केजरीवाल, कृपया इस फोटो के पीछे की सच्चाई बताएं. खुराना ने इस फोटो के आधार पर हमले को AAP के राजनीतिक एजेंडे से जोड़ा.

AAP ने फोटो को बताया फर्जी

गुजरात AAP के प्रवक्ता करण बरोत ने कहा कि टयह फोटो नकली और एडिटेड है। इसे AAP की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए बनाया गया है. उन्होंने अगस्त 2 के एक फेसबुक वीडियो का हवाला दिया, जिसमें गोपाल इटालिया एक अन्य व्यक्ति के साथ दिख रहे थे, न कि हमले के आरोपी के साथ.

गोपाल इटालिया ने BJP विधायक पर कसा तंज

इटालिया ने हरिश खुराना को 'छोटा ट्रोल' बताते हुए लिखा कि हरिश खुराना, आपके इस तरह के कृत्यों से आपके पिता, स्वर्गीय मदन लाल खुराना की साख पर भी सवाल उठता है. मीडिया से अनुरोध है कि बिना सत्यापन के इस ट्वीट पर समाचार न चलाएं. इटालिया ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी.

AAP विधायक का बयान-

AAP विधायक अनिल झा ने हमले को घड़ित बताया और कहा कि 'कोई हमला हुआ ही नहीं. मैं उन्हें लंबे समय से जानता हूं। यह कहानी है, और उन्होंने किसी को स्टेज-मैनेज करने के लिए लगाया. दिल्ली पुलिस ने बताया कि साकारिया राजेशभाई खिमजीभाई, राजकोट निवासी, के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(1) के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी को "सीरियल ऑफेंडर" बताया, जिसकी गुजरात में कई पुरानी केसों की पृष्ठभूमि है.

DELHI NEWS
अगला लेख