Begin typing your search...

'विकास ओवर फ्लो और इंजीनियर होगा अंधभक्त', जब गिरा IGI की छत का हिस्‍सा तो ऐसे निकला लोगों का गुस्‍सा

तेज बारिश के कारण दिल्ली में गर्मी से राहत जरूर मिली, लेकिन इसके कारण काफी नुकसान भी हुआ. जहां एयरपोर्ट की ओर जाने वाले अंडरपास में पानी भर गया, जिससे कई गाड़ियां फंस गईं और कुछ तो डूब भी गईं. इतना ही नहीं, IGI की छत का एक हिस्‍सा भी गिर गया, जिसके बाद लोगों का सरकार पर गुस्सा फूट रहा है.

विकास ओवर फ्लो और इंजीनियर होगा अंधभक्त, जब गिरा IGI की छत का हिस्‍सा तो ऐसे निकला लोगों का गुस्‍सा
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 25 May 2025 7:09 PM IST

रविवार की सुबह दिल्ली और एनसीआर में तेज़ आंधी और जोरदार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। रआसपास के इलाकों में तेज़ बारिश, तूफान और तेज़ हवाओं की वजह से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक छतरी (शेड) पानी के भारी दबाव से फट गई और गिर गई.

हालांकि, एयरपोर्ट चलाने वाली कंपनी DIAL ने बताया कि उनकी टीम ने जल्दी से कदम उठाए, जिससे किसी को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और कामकाज पर भी कम असर पड़ा. इस घटना के बाद कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए निशाना साधा. वहीं, लोगों का भी गुस्सा फूट गया.

विकास ओवर फ्लो हो रहा

इस घटना के बाद केरल कांग्रेस ने सरकार को घेरा. घटना का वीडियो अपने एक्स पर पोस्ट कर लिखा ' बूंदाबांदी के बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर विकास बह निकला.'

देखकर चौकिए मत

एक यूजर ने वीडियो को पोस्ट कर लिखा 'इसे देखकर चौंकिए मत, यह कोई स्विमिंग पूल या कहीं कोई Water Show की Video नहीं है. यह दिल्ली के IGI Airport के हालात हैं. इसे मोदी जी ने इतनी मजबूती और गुणवत्ता से बनवाया है कि एक बारिश भी नहीं झेल पाया.

भ्रष्ट भाजपा का नतीजा

इस वीडियो पर एक यूजर ने सरकार को घेरते हुए उन पर भ्रष्टाचारी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा 'सरकार के भ्रष्टाचार का नातीजा. हमारे भ्रष्टाचार के कारण भारत कभी विकसित नहीं हुआ है.

जनता का पैसा खाती सरकार

एक यूजर ने कमेंट किया 'जनता का पैसा खाती रही सरकार पहले भी 4 टूटी थी फिर से वही घटिया मीटर लगा दिया. वहीं, दूसरे ने कहा 'अडानी जी ने भारत के हवाई अड्डों को नई दशा दी है.'

पिछले साल भी हुई थी ऐसी घटना

पिछले साल जून में भी इसी तरह की एक घटना हुई थी, जब दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर भारी बारिश के दौरान छत का एक हिस्सा गिर गया था. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और पांच लोग घायल हो गए थे. इसके बाद टर्मिनल 1 से कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं और कई सेवाओं को दूसरे टर्मिनलों पर शिफ्ट कर दिया गया था.

DELHI NEWS
अगला लेख