Begin typing your search...

दिल्ली के जामिया यूनिवर्सिटी में दिवाली कार्यक्रम को लेकर मचा बवाल, लगे फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे

दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिक यूनिवर्सिटी में मंगलवार को छात्रों के एक समूह के दिवाली मनाने पर विवाद हो गया. छात्रों ने पहले से तय स्थान पर दीए जलाए और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसी दौरान कुछ बाहरी लोगों ने विरोध किया.

दिल्ली के जामिया यूनिवर्सिटी में दिवाली कार्यक्रम को लेकर मचा बवाल, लगे फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 23 Oct 2024 8:02 AM IST

Jamia Millia Islamia: दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिक यूनिवर्सिटी में मंगलवार को छात्रों के एक समूह के दिवाली मनाने पर विवाद हो गया. छात्रों ने पहले से तय स्थान पर दीए जलाए और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसी दौरान कुछ बाहरी लोगों ने विरोध किया, जिसके चलते दीयों को तोड़ने और रंगोली को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगे. इस घटना में कुछ छात्रों के साथ मारपीट की भी सूचना है. आरोप है कि इस दौरान कुछ लोग "फिलिस्तीन जिंदाबाद" के नारे भी लगा रहे थे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डीसीपी साउथईस्ट, रवि कुमार सिंह ने कहा, 'घटना शाम 7:30-8 बजे गेट 7 के पास हुई. ABVP से जुड़े छात्रों का एक समूह दिवाली के लिए दीये लगा रहा था और रंगोली बना रहा था, जिससे छात्रों का एक अन्य समूह नाराज़ हो गया. दूसरे ग्रुप ने सजावट को नष्ट कर दिया, जिसके कारण हाथापाई हुई. दोनों पक्षों ने नारेबाजी की. शांति बनाए रखने के लिए पुलिस को तैनात किया गया था; एहतियात के तौर पर वे रात भर वहां तैनात हैं. छात्रों को तितर-बितर होने का आदेश दिया गया और भीड़ रात 9 बजे तक चली गई.'



सब कुछ ठीक चल रहा अचानक फिर

शाम को करीब 6 बजकर तीन मिनट पर जामिया में पढ़ने वाले कुछ छात्र और बाहर से आए कुछ लोगों ने कार्यक्रम के बीच हंगामा करना शुरु कर दिया पहले उन्होंने पैरों से मारकर दीपक तोड़ दिए और इसी के साथ रंगोली भी खराब कर दी. इसके बाद दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल एक वर्ग विशेष की महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की गई. महिलाओं को विशेष तरीके के धार्मिक ड्रेस पहनकर आने के लिए भी कहा गया. छात्रों का आरोप है कि बाहर से आए छात्रों ने एक वर्ग विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की और जमकर नारेबाजी और हंगामा किया.

पीड़ित छात्रों ने लगाए आरोप

इस घटना पर पीड़ित छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि ठीक उसी समय विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर और गार्डों के साथ- साथ अनेक पदाधिकारी मौदूज थे लेकिन इसके बाद भी छात्रों को नहीं रोका गया.छात्रों के द्वारा दीपक तोड़ने का विरोध करने पर कुछ छात्रों की पिटाई भी किए जाने का आरोप है.

अगला लेख