मौत को दावत दे रहे खुले नाले, दिल्ली में 14 साल के मासूम की मौत, स्थानीय लोगों का भड़का गुस्सा
हमारे घर के आस-पास ऐसे बहुत से छोटे नाले होते है, जिसपर प्रशासन ध्यान नहीं देते हैं और उसका काम नहीं करवाते है. हाल ही में एक नाले ने बच्चे की जान ले ली है. मामला दिल्ली की आउटर इलाके नागलोई का बताया जा रहा है, जहां पर एक बच्चे की नाले में गिरने की वजह से मौत हो गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

राजधानी दिल्ली से एक खबर आ रही है, जहां पर आउटर इलाके नागलोई में एक बेहद ही दर्द भरी घटना सामने आई. खबर है कि एक 14 साल का बच्चा खुले नाले में डूब गया, जिसकी वजह से उसकी जान चली गई. आस-पास मौजूद लोगों ने बच्चे को बचाने की कोशिश की, लेकिन वे सभी विफल रहे. घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी गई और साथ ही फायर ब्रिगेड को भी. इसके बाद टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरु किया. घंटो के प्रयास के बाद बच्चे के शव को नाले से बाहर निकाला गया.
मिली हुई जानकारी के मुताबिक, यह घटना नागलोई राजेंद्र पार्क एक्सटेंशन इलाके की है. यहां पर एक 14 साल का बच्चा नाले में गिर गया जो कि एक्सटेंशन के डी ब्लॉक में अपने परिवार वालों के साथ रहता था वह शुक्रवार को नाले के बगल से जा रहा था, तभी वह एक दम से नाले में गिर गया. लोगों ने देखते ही उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं बचा पाए.
रेस्क्यू टीम पहुंची
घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रीगेड को दी गई. तभी टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरु किया. बहुत कोशिश करने के बाद शव को निकाला गया. इस घटना से पूरे परिवार में शोख का माहौल हो गया, शव को परिजनों को दे दिया गया. वहीं पुलिस घटना के बारे में पता लगा रही है.
आस-पास के लोगों ने पुलिस को कहा कि यह नाला दिल्ली सरकार के विभाग के अंडर आता है. इस नाले की कभी सफाई नहीं की जाती है, जिसकी वजह से इस नाले में अगर कोई पशु गिर जाता है तो वह बी बाहर नहीं आ पाते.
पहले भी हुए हादसे
लोगों ने बताया कि यहां पर पहले भी इस तरह के बहुत से हादसे हो चुके हैं, जिसमें बहुत से लोग गिर चुके हैं. नाले में गिरने की वजह से बहुत से पशुओं की जान भी गई है. इन सब घटनाओं के बाद भी प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है. फिल्हाल पुलिस वालों ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल में भेज दिया है.