Begin typing your search...

दिल्ली वालों हो जाओ सावधान, 30 सितंबर से पहले कर लें यह काम, नहीं तो भरना पड़ेगा भारी जुर्माना

अगर आप दिल्ली में रहते हैं, और अब तक अगर आपने यह काम नहीं किया तो सतर्क हो जाइए. क्योंकी यह जानकारी आपके काफी काम आ सकती है. दरअसल NDMC इलाकों के तहत आने वाली प्रॉपर्टी और उनमें रह रहे लोगों ने यदि अब तक टैक्स का भुगतान नहीं किया है, तो जल्द से जल्द आपको टैक्स भरना होगा. भारी जुर्माना भी भरना पड़ सकता है

दिल्ली वालों हो जाओ सावधान, 30 सितंबर से पहले कर लें यह काम, नहीं तो भरना पड़ेगा भारी जुर्माना
X
30 सितंबर से पहले भर लें प्रॉपर्टी टैक्सः फोटो सोर्स- फ्रीपिक
सार्थक अरोड़ा
by: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 14 Sept 2024 2:30 PM IST

नई दिल्लीः अगर आप दिल्ली में रहते हैं, और अब तक अगर आपने यह काम नहीं किया तो सतर्क हो जाइए. क्योंकी यह जानकारी आपके काफी काम आ सकती है. दरअसल NDMC इलाकों के तहत आने वाली प्रॉपर्टी और उनमें रह रहे लोगों ने यदि अब तक टैक्स का भुगतान नहीं किया है, तो जल्द से जल्द आपको टैक्स भरना होगा. आपके पास केवल 30 सितंबर तक का ही समय होगा. अगर समय रहते ही आपने यह काम नहीं किया तो नतीजा आपको भारी भरकम जुर्माने का भुगतान के साथ निपटना होगा. इतना ही नहीं उस जु्मराने के साथ-साथ बयाज आपसे वसूला जाएगा. ऐसे में अगर आपने यह काम अब तक नहीं किया है तो 30 सितंबर से पहले यह जरुर कर लें.

नहीं बढ़ाई जाएगी टैक्स की तारीख

वहीं NDMC ने अपनी बात में यह भी साफ किया कि 30 सितंबर से एक भी तारीख आगे की ओर नहीं बढ़ाई जाएगी. ऐसे में अगर आप गलती से भूल गए हैं, या फिर व्यस्त होने के कारण टैक्स का भुगतान नहीं करवा पाएं तो इसे आज ही पूरा कीजिए. 30 सितंबर तक प्रॉपर्टी ऑनर बिवना किसी अधिक शुल्क के टैक्स का भुगतान कर पाएंगे. अगर आप ऐसा करते हैं तो संभव है कि इस दौरान बकाया टैक्स जमा कराने वालों को मूल राशि पर पांच प्रतिशत छूट भी एनडीएमसी द्वारा दी जा रही है.

इन लोगों का टैक्स है बकाया

वहीं NDMC अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि जिन लोगों पर टैक्स भुगतान करने का अधिक बकाया है. वह सभी कनॉट प्लेस और इसके आस-पास के एरिया में रह रहे हैं.आपको बता दें कि नई दिल्ली एरिया के कुल 16 हजार प्रॉपर्टी से एनडीएमसी प्रॉपर्टी टैक्स वसूल करती है. इनमें ही 6735 प्रॉपर्टी तो कनॉट प्लेस और आसपास के एरिया में है. जिनमें अधिकतर प्रॉपर्टी ऐसी हैं जो कॉमर्शियल हैं. वहीं 1600 गवर्नमेंट बिल्डिंग्स हैं, जिससे सर्विस चार्ज के रूप में टैक्स कलेक्ट किया जाता है. कनॉट प्लेस और इसके आसपास के ज्यादातर लोगों ने अभी तक बकाया टैक्स का भुगतान नहीं किया है.वहीं NDMC ने बकाया टैक्स वसूलने के लिए लोगों से अपील की है.

इस वेबसाइट से मिल जाएगी आपको पूरी जानकारी

इस संबंध में NDMC अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि प्रॉपर्टी मालिक या फिर उस भूमि पर रहने वाले किरायेदार. उस पर लगे टैक्स या रेंट समेत सभी जानकारी NDMC की आधिकारिक वेबसाइट www.ndmc.gov.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. बता दें कि टैक्सपेयर्स को अपनी ID कार्ड और पासवर्ड का उपयोग कर वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा.यहां आपको टैक्स बकाए संबंधित सभी जानकारी मिल जाएगी. आप चाहें तो ऑनलाइन भी इसका भुगतान कर सकते हैं. बता दें कि NDMC ने लोगों से अपील करते हुए भारी भरकम टैक्स से बचने की अपील की है, साथ ही जल्द से जल्द इसका भुगतान करने को कहा है.

DELHI NEWS
अगला लेख