Begin typing your search...

दिल्ली के नए CM चेहरे पर चर्चा, केजरीवाल से मिलेंगे मनीष सिसोदिया, Atishi का नाम सबसे आगे!

आज AAP नेता मनीष सिसोदिया सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर उनसे मिलने जाने वाले हैं. दोनों नेताओं के बीच दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा हो सकती है.

दिल्ली के नए CM चेहरे पर चर्चा, केजरीवाल से मिलेंगे मनीष सिसोदिया, Atishi का नाम सबसे आगे!
X
निशा श्रीवास्तव
by: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 16 Sept 2024 10:47 AM IST

Arvind Kejriwal: देश की राजधानी दिल्ली में सियासी पारा हाई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया. उनकी इस घोषणा के बाद से ही नए मुख्यमंत्री के नाम की चर्चा तेज हो गई है. नए सीएम पर सस्पेंस बना हुआ है. वहीं ऐसा कहा जा रहा है कि इस रेस में आतिशी का नाम सबसे आगे है.

सूत्रों के अनुसार आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) आज अरविंद केजरीवाल के घर पर उनसे मिलने जाने वाले हैं. दोनों नेताओं के बीच दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा हो सकती है. केजरीवाल ने 15 सितंबर को कहा कि, 'वह दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने कहा मैं जब तक सीएम कर्सी पर नहीं बैठूंगा जब तक जनता उन्हें दोबारा नहीं भेजेगी.'

सीएम पद की रेस में कौन-कौन शामिल?

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, 'मनीष सिसोदिया भी अपना पद तभी संभालेंगे जब दिल्ली की जनता कहेगी कि मैं ईमानदार हूं. हम दोनों नेता आपके बीच जाएंगे.' केजरीवाल ने कहा, 'अगर जनता कहेगी कि आप ईमानदार हैं तब हम इस कुर्सी पर बैठेंगे.' 'अगर हम ईमानदार हूं तो वोट देना वरना मत देना.' अब कहा जा रहा है कि दिल्ली के सीएम के नाम में आतिशी सौरभ भारद्वाज समेत कई नेताओं के नाम शामिल हो सकते हैं.

नवंबर में कराए चुनाव

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि, 14 साल के बाद प्रभु श्रीराम को वनवास से लौटने पर सीता मैया को अग्निपरीक्षा देनी पड़ी थी. अब मैं जेल से आया हूं, मुझे अग्निपरीक्षा देनी होगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा के लिए फरवरी में चुनाव हैं, लेकिन मैं मांग करता हूं कि इसे नवंबर में महाराष्ट्र के साथ करा दिया जाए. जब तक फैसला नहीं आता मैं जिम्मेदारी नहीं संभालूंगा. चुनाव न होने तक मेरी जगह कोई ओर आम आदमी पार्टी से सीएम बनेगा.

अगला लेख