Begin typing your search...

दिल्ली वालों को इस दिन 12 घंटे तक नहीं मिलेगा पानी, समय और जगह कर लें नोट

Delhi Water Supply Cut: दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, रखरखाव कार्य के कारण 18 सितंबर को साउथ दिल्ली के कुछ हिस्सों में 12 घंटे तक पानी की आपूर्ति बंद रहेगी. ऐसे में जनता पहले ही इसका इंतजाम कर लें.

दिल्ली वालों को इस दिन 12 घंटे तक नहीं मिलेगा पानी, समय और जगह कर लें नोट
X
Delhi Water Supply Cut
सचिन सिंह
by: सचिन सिंह

Updated on: 16 Sept 2024 5:48 PM IST

Delhi Water Supply Cut: दिल्ली में रह रहे लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. साउथ दिल्ली के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति 12 घंटे के लिए रोक दी जाएगी. इस समय अंतराल में नियोजित रखरखाव का कार्य चलने वाला है. इसकी जानकारी दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने बयान जारी कर दी है.

दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने कहा, 'डीडीए फ्लैट्स मुनिरका को पानी देने वाले डियर पार्क बीपीएस के आउटलेट पर 500 मिमी व्यास का फ्लोमीटर लगाने के कारण, डियर पार्क बीपीएस की 600 मिमी आउटलेट लाइन से पानी की आपूर्ति 18 सितंबर को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक 12 घंटे के लिए बंद रहेगी.'

इन इलाकों में बाधित रहेगी जल की आपूर्ति, ऐसे में पहले ही पानी को भरकर रख लें.

  • ग्रीन पार्क
  • सफदरजंग एन्क्लेव
  • एसडीए
  • हौस खास
  • मुनिरका
  • किशनगढ़
  • मस्जिद मोड़
  • महरौली
  • आईआईटी
  • आईएनयू
  • एम्स
  • सफदरजंग अस्पताल के कुछ हिस्से और डियर पार्क के आस-पास के इलाके

इस व्यवधान से 19 सितंबर की सुबह भी इन इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी. निवासियों को सलाह दी गई है कि वे पानी का विवेकपूर्ण तरीके से उपयोग करें. डीजेबी ने कहा, 'लोगों को होने वाली असुविधा के लिए खेद है.' जिन लोगों को इसकी आवश्यकता हो सकती है, उनके लिए डीजेबी हेल्पलाइन या केंद्रीय नियंत्रण कक्ष के माध्यम से पानी के टैंकर उपलब्ध कराए जाएंगे.

India
अगला लेख