Begin typing your search...

आतिशी लेंगी बड़ा फैसला! आज संभालेंगी सीएम पद का कार्यभार, नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी आज मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने वाली हैं. सूत्रों के अनुसार सीएम आतिशी ने आज दिल्ली कैबिनेट की बैठक बुलाई है. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. नई सरकार के गठन के बाद यह पहली कैबिनेट बैठख होगी.

आतिशी लेंगी बड़ा फैसला! आज संभालेंगी सीएम पद का कार्यभार, नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक
X
Credit- ANI
निशा श्रीवास्तव
By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 23 Sept 2024 8:25 AM

Delhi CM Atishi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की नई सरकार बन गई है. अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आप नेता आतिशी को मुख्यमंत्री बनाया गया है. सोमवार 23 सितंबर से आतिशी मुख्यमंत्री पद की संभालेंगी. वह दिल्ली सचिवालय पहुंचकर कमान अपने हाथों में ले लेंगी.

सूत्रों के अनुसार सीएम आतिशी ने आज दिल्ली कैबिनेट की बैठक बुलाई है. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. नई सरकार के गठन के बाद यह पहली कैबिनेट बैठख होगी. वहीं दिल्ली विभानसभा का सत्र 26 और 27 सितंबर को होगा.

आतिशी के पास 13 विभाग

मुख्यमंत्री आतिशी ने नई सरकार में अपने पास 13 विभागों को रखा है, जो पहले अरविंद केजरीवाल के पास थे. इन विभागों में राजस्व, बिजली और लोक निर्माण विभाग, शिक्षा, वित्त शामिल हैं. नए मंत्रिमंडल में कई परियोजनाओं को लेकर काम किया जाएगा. जानकारी के अनुसार जो परियोजनाएं लंबित हैं और नई योजनाओं की लिस्ट तैयार की गई है, जिसपर काम होने वाला है.

किस-किस नेताओं ने ली शपथ?

आम नेता और कालका जी से विधायक आतिशी ने दिल्ली के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ली हैं. वहीं उनके साथ सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, मुकेश अहलावत और इमरान हुसैन ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है. आपको बता दें कि मुकेश आम आदमी पार्टी का नया चेहरा हैं. पार्टी ने इस बार नए चेहरे को भी मौका दिया है.

विभागों का बंटवारा

सौरभ भारद्वाज- आप नेता सौरभ भारद्वाज को 8 विभाग मिले हैं. इनमें शहरी विकास, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण, स्वास्थ्य, उद्योग, कला संस्कृति और भाषा, पर्यटन, समाज कल्याण और सहकारिता विभाग शामिल हैं.

गोपाल राय- मंत्री गोपाल राय तीन विभागों का प्रबंधन करेंगे. इनमें विकास,सामान्य प्रशासन विभाग और पर्यावरण, वन और वन्यजीव विभाग शामिल हैं.

कैलाश गहलोत- आतिशी मंत्रिमंडल में पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश गहलोत को पांच विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. 1) परिवहन, 2) प्रशासनिक सुधार, 3) सूचना प्रौद्योगिकी, 4) गृह, और 5) महिला एवं बाल विकास.

इमरान हुसैन- सीएम आतिशी ने इमरान हुसैन को दो विभाग दिए हैं. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, तथा चुनाव.

मुकेश अहलावत- मंत्रालय में नए शामिल मुकेश अहलावत को पांच जिम्मेदारियां दी गई हैं. इनमें गुरुद्वारा चुनाव, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण, भूमि एवं भवन, श्रम और रोजगार विभाग शामिल हैं.

अगला लेख