Begin typing your search...

दिल्ली के CRPF स्कूल में धमाके के बाद कई एजेंसियां अलर्ट, खालिस्तानी लिंक की हो रही जांच

दिल्ली के रोहिणी इलाके में सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस की प्रारंभिक जांच से पता चला कि यह बम शनिवार की रात को लगाया गया था. यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब पिछले हफ्ते भारत भर में कई बम धमकी वाले संदेश भी सामने आए थे.

दिल्ली के CRPF स्कूल में धमाके के बाद कई एजेंसियां अलर्ट, खालिस्तानी लिंक की हो रही जांच
X
( Image Source:  ANI )

रविवार की सुबह दिल्ली के रोहिणी इलाके में सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. इस विस्फोट के बाद विभिन्न जांच एजेंसियों ने तुरंत जांच शुरू कर दी है ताकि इस घटना के पीछे छिपी साजिश और अपराधियों का पता लगाया जा सके.

हालांकि इस धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ. मीडिया के मुताबिक, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस इस विस्फोट में खालिस्तानी संगठनों के लिंक की संभावना की जांच कर रही है. यह आईईडी विस्फोट इतना ताकतवर था कि स्कूल की दीवार को नुकसान पहुंचाते हुए आस-पास की दुकानों और कारों को भी प्रभावित किया. हालांकि, गनीमत रही कि इस घटना में किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ.

सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट और खालिस्तानी संदेश

सूत्रों के मुताबिक, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें इस विस्फोट की जिम्मेदारी खालिस्तान समर्थक अलगाववादियों की तरफ से ली गई है. इस पोस्ट में भारतीय एजेंटों पर प्रतिशोध का आरोप लगाया गया और धमाका खालिस्तान की तरफ से एक संदेश बताया गया.

पुलिस की प्रारंभिक जांच से पता चला कि यह बम शनिवार की रात को लगाया गया था और रविवार सुबह 7:35 से 7:40 के बीच फटा. बम में घातक छर्रे नहीं थे और इसे रिमोट या टाइमर से कंट्रोल किया गया था.

जस्टिस लीग इंडिया का दावा

बाद में रविवार शाम को, जस्टिस लीग इंडिया द्वारा एक टेलीग्राम पोस्ट का कथित स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया गया, जिसमें नीचे "खालिस्तान जिंदाबाद" वॉटरमार्क के साथ विस्फोट की एक क्लिप थी.

'जस्टिस लीग इंडिया ने क्लिप के साथ पोस्ट में कहा- अगर भारतीय कायर एजेंसी और उनके मालिक सोचते हैं कि वे हमारी आवाज़ को दबाने के लिए हमारे सदस्यों को निशाना बनाने के लिए गंदे गुंडों को किराए पर ले सकते हैं, तो वे मूर्खों की दुनिया में रहते हैं. वे कल्पना नहीं कर सकते कि हम उनके कितने करीब हैं और हम किसी भी समय हमला करने में कितने सक्षम हैं खालिस्तान जिंदाबाद JLI.'

जांच एजेंसियों का अलर्ट होना

विस्फोट के तुरंत बाद, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), और दिल्ली पुलिस की टीमों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और नमूने एकत्रित करना शुरू कर दिया. जांच में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि अपराधियों का उद्देश्य जनहानि नहीं, बल्कि एक संदेश देना था.

यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब पिछले हफ्ते भारत भर में कई बम धमकी वाले संदेश भी सामने आए थे, जो बाद में झूठे साबित हुए. लेकिन इस बार दिल्ली में हुए धमाके ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है.

अगला लेख