'पैसे के नशे में डूब गए', अन्ना हजारे ने कसा केजरीवाल पर तंज
CM केजरीवाल के इस्तीफे वाले फैसले पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने तंज कसते हुए कहा कि वह पैसों के नशे में डूब गए हैं. मैंने उन्हें कई बार समझाने की कोशिश की थी, लेकिन वह नहीं समझे. मैंने कहा था कि समाज सेवा में आनंद बढ़ाओ लेकिन उसके दिल में बात नहीं रही.' बता दें कि दो दिन बाद केजरीवाल इस्तीफा देंगे

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को CM पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था. उनके इस ऐलान के बाद दिल्ली की सियासी गलियारों में हलचल काफी तेज है. एक सवाल सभी के मन में बरकार है कि आखिर केजरीवाल के इस्तीफा देने के बाद दिल्ली की बागडौर किसके हाथों सौंपी जाएगी. बहरहाल रेस में कई उम्मीदवारों के नाम की चर्चा तेज है. लेकिन फाइनल जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं केजरीवाल समेत आप पार्टी को इस फैसले के बाद सत्ता पक्ष के निशानों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन इस बीच सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने भी केजरीवाल के इस फैसले पर कहा कि मैंने उसे काफी समझाया. लेकिन शराब में पैसे अधिक मिलने के चलते वह पैसों के नशे में डूब गया है.
अन्ना हजारे का एक वीडियो इस समय सामने आया. इस वीडियो को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने साझा किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि 'जब केजरीवाल मेरे साथ था, मैंने कई बार उसे समझाया कि राजनीति में नहीं जाना है, उन्होंने कहा कि मैंने कहा था कि समाज सेवा में आनंद बढ़ाओ लेकिन उसके दिल में बात नहीं रही.'
मैं कैसे जानूं?
उन्होंने कहा कि आज 'जो होना था वो हो गया, उनके दिल में क्या है यह मैं कैसे जानू?' अन्ना हजारे ने कहा कि मैंने अकसर यही समझाया है कि आचार शुद्ध रखो, विचार शुद्ध रखो, जीवन निष्कलंक रखो जीवन में त्याग करो, इतना कहा समझाया. लेकिन शराब में पैसा मिलता है. जिसके चलते वह नशे में डूब गया पैसे के नशे में डूब गया.
अराजकता और भ्रष्टाचार को सद्गुण बना दिया जायेगा
सोशल मीडिया एक्स पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अन्ना हजारे का एक वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा कि हमें भी अन्ना हजारे जी के लिए दुख है. लेकिन अन्ना जी से भी ज्यादा, यह दिल्ली के लोगों और कुछ हद तक पूरे देश के लिए ही एक बड़ा दायित्व बन गया है. उन्होंने कहा कि हमने भी कभी नहीं सोचा था कि अराजकता और भ्रष्टाचार को सद्गुण बना दिया जायेगा.
पत्नी को CM बनाने के लिए लिया दो दिन का समय
BJP पार्टी के मनजिंदर सिंह सिरसा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि CM पद पर से इस्तीफा देना कोई बड़ा बलिदान नहीं है. उन्होंने इसे एक राजनीतिक स्टंट बताया है. वहीं बीजेपी नेता ने कहा कि उन्होंने इस्तीफा देने के लिए दो दिन का समय अपनी पत्नी को CM बनाने के लिए लिया है.