Begin typing your search...

जादू टोने का शक, हुई पंचायत और फिर 5 लोगों को सुला दिया मौत की नींद

ग्रामीणों का कहना है कि हेड कांस्टेबल के पिता को किसी भी परिवार की उन्नति पसंद नहीं थी. इसलिए जब भी कोई परिवार उन्नति करता, वह जादू टोना करते थे, इसलिए घर में किसी ना किसी की मौत हो जाती थी. यही वजह है कि 25 परिवारों के इस गांव में 20 से अधिक महिलाएं विधवा हैं.

जादू टोने का शक, हुई पंचायत और फिर 5 लोगों को सुला दिया मौत की नींद
X
सुकमा में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 16 Sept 2024 5:10 PM

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में ग्रामीणों ने जादू टोने के शक में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी है. मृतकों में से एक छत्तीसगढ़ पुलिस का हेड कांस्टेबल भी शामिल है. ग्रामीणों का कहना है कि हेड कांस्टेबल का पिता जादू टोना करता था. उसके जादू टोने की ही वजह से गांव में कोई उन्नति की राह पर नहीं चल पाता था. जैसे ही कोई व्यक्ति उन्नति करने लगता, उसकी मौत हो जाती थी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अब तक 20 से अधिक लोगों को अरेस्ट किया है. हालांकि अभी और लोगों को भी जल्द ही अरेस्ट करने की संभावना बनी हुई है. पुलिस अभी भी गांव में दबिश दे रही है.

मामला सुकमा में कोंटा थाना क्षेत्र के एकताल गांव का है. इस गांव के इक्कलगुड़ा गांव में कुल 25 परिवार रहते हैं. इनमें भी 20 परिवारों में महिलाएं विधवा हैं. आरोप है कि जादू टोने की वजह से ही इनके पतियों की मौत हुई है. इस समस्या के समाधान के लिए गांव में पंचायत हुई. इसमें कहा गया कि हेड कांस्टेबल के पिता मौसम बुच्चा जादू टोना कर रहे हैं. इसकी वजह से उनके घर को छोड़ कर बाकी सभी घरों में मौतें हो रही हैं. इस पंचायत के बाद सभी लोग एकजुट होकर मौसम बुच्चा के घर पर लाठी डंडे से हमला करते हैं और एक-एक कर 5 लोगों को मौत की नींद सुला देते हैं. इस घटना से इनाके में इलाके में सनसनी फैल गई है.

मृतकों में एक पुलिस का हेड कांस्टेबल

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों की पहचान मौसम कन्ना, मौसम वीरी, करका लच्छी, मौसम अरजो और मौसम बुच्चा के रूप में करने के बाद पंचनामा भरा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, घटना की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. आनन फानन में पुलिस की टीमें गठित की गई और 20 से अधिक ग्रामीणों को अरेस्ट कर लिया गया. आरोपियों से पूछताछ के दौरान जो खुलासा हुआ, उसे सुनकर लोग हैरान हैं. ग्रामीणों ने बताया कि मौसम बुच्चा के जादू टोने की वजह से गांव में मौतें हो रही है.

crime
अगला लेख