Begin typing your search...

जंगल में लटका देखा शव, गांव में आकर लोगों ने फूंक दिया विरोधी का घर, हुआ बवाल

ग्रामीणों को शक था कि यह हत्या जमीनी विवाद की वजह से हुई है. ऐसे में जंगल से लौटते ही विरोधी के घर में आग लगा दी. पुलिस बचाव करने आई तो लोगों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया. इस वारदात में एसपी कबीरधाम समेत 10 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

जंगल में लटका देखा शव, गांव में आकर लोगों ने फूंक दिया विरोधी का घर, हुआ बवाल
X
कबीरधाम में युवक का शव देखने के बाद विरोधी का घर फूंका
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 16 Sept 2024 5:18 PM

छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती और नक्सलप्रभावित क्षेत्र में रविवार की शाम को बड़ा बवाल हो गया. यहां एक युवक का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला. इसकी जानकारी उसके परिजनों को हुई तो हत्या के शक में गांव के ही एक व्यक्ति के मकान को फूंक दिया. इस घटना में कई लोगों के झुलस के मरने की खबर आ रही है. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला भी किया. इससे एसपी कबीरधाम समेत 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. हालांकि अब अतिरिक्त पुलिस बुलाकर हालात पर काबू पा लिया गया है. मामला कबीरधाम में रेंगाखार जंगल इलाके में लोहारीडीह गांव का है.

इस समय गांव में 100 से अधिक पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस के मुताबिक मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित गांव से पांच किमी दूर मध्य प्रदेश की सीमा में गांव के ही एक युवक कचरू साहू का शव पेड़ से लटका मिला है. इस युवक का गांव के ही एक व्यक्ति रघुनाथ साहू के साथ जमीनी विवाद चल रहा था. ग्रामीणों का शक था कि रघुनाथ साहू ने ही हत्या की है. इसके बाद ग्रामीणों ने रघुनाथ के घर में आग लगा दी. इस वारदात के वक्त रघुनाथ अपने परिवार के साथ घर के अंदर ही मौजूद थे. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से घर में फंसे कुछ लोगों को बाहर निकाला, लेकिन इतने में ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया.

अबतक 80 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस

इसकी वजह से बचाव कार्य बाधित हो गया. पुलिस के मुताबिक हालात को देखते हुए बाहर से अतिरिक्त पुलिस बुलाया गया. खुद एसपी कबीरधाम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने काफी देर तक पुलिस को भी गांव में नहीं घुसने दिया. इस दोनों ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया, जिससे कबीरधाम एसपी समेत 10 पुलिसकर्मी घायल भी हो गए. भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के बाद गांव में तनावपूर्ण शांति छायी हुई है. इस वारदात में पुलिस ने 80 से अधिक लोगों को हिरासत में भी लिया है. पुलिस के मुताबिक जले हुए मकान से दो शव निकाले गए हैं. बाकियों की तलाश कराई जा रही है.

crime
अगला लेख