Begin typing your search...

'मेरा कोई परिवार नहीं है, संजय, रमीज का नाम लेने पर चप्पल से मारा जाएगा'; लालू को किडनी देने वाली बिटिया रोहिणी के बयान पर बवाल!

पटना के दस सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास से आज लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य अचानक दिल्ली के लिए रवाना हो गईं. कुछ घंटे पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लगातार पोस्ट करके अपनी गहरी नाराज़गी और मन की पीड़ा जाहिर की थी. जाते समय मीडिया से बातचीत में रोहिणी ने खुले तौर पर कहा कि RJD की करारी हार के बाद जो सवाल उठ रहे हैं, उनका जवाब देने से पार्टी के शीर्ष नेता बच रहे हैं.

मेरा कोई परिवार नहीं है, संजय, रमीज का नाम लेने पर चप्पल से मारा जाएगा; लालू को किडनी देने वाली बिटिया रोहिणी के बयान पर बवाल!
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 15 Nov 2025 11:13 PM IST

पटना के दस सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास से आज लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य अचानक दिल्ली के लिए रवाना हो गईं. कुछ घंटे पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लगातार पोस्ट करके अपनी गहरी नाराज़गी और मन की पीड़ा जाहिर की थी. जाते समय मीडिया से बातचीत में रोहिणी ने खुले तौर पर कहा कि RJD की करारी हार के बाद जो सवाल उठ रहे हैं, उनका जवाब देने से पार्टी के शीर्ष नेता बच रहे हैं.

रोहिणी ने भावुक होते हुए यह भी दावा किया कि उन्हें उनके ही परिवार ने “निकाल दिया” है. उन्होंने कहा कि जब भी वे संगठन और नेतृत्व पर सवाल उठाती हैं, तब उन्हें चुप कराने की कोशिश की जाती है. बिहार चुनाव में RJD की शर्मनाक हार के बाद पार्टी में अंदरूनी खींचतान खुलकर सामने आ गई है.

“मेरा कोई परिवार नहीं है…”- रोहिणी का बड़ा बयान

दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया से बात करते हुए रोहिणी आचार्य ने बेहद तीखे शब्दों में कहा कि “मेरा कोई परिवार नहीं है. उन्होंने ही मुझे परिवार से निकाला है. उनको जिम्मेदारी नहीं लेनी है. सारी दुनिया सवाल कर रही है कि पार्टी का ऐसा हाल क्यों हुआ है?” उन्होंने साफ कहा कि RJD कार्यकर्ता और समर्थक सवाल पूछ रहे हैं, लेकिन नेतृत्व जवाब देने की स्थिति में नहीं है.

संजय, रमीज और तेजस्वी पर खुला निशाना

रोहिणी ने नाम लेकर आरोप लगाया कि पार्टी में सच्चाई बोलने वालों को दंडित किया जाता है. उन्होंने कहा कि “अब ये जाकर संजय, रमीज और तेजस्वी यादव से पूछिए. मेरा कोई परिवार नहीं है. इन्हीं लोगों ने मुझे घर से निकाला है. इनको हार की जिम्मेदारी लेनी नहीं है.” रोहिणी ने यह भी कहा कि जब पार्टी के रणनीतिक फैसलों पर सवाल उठाए जाते हैं, तब उन्हें बदनाम किया जाता है. “सवाल चाणक्य से होना चाहिए, लेकिन सवाल पूछते ही घर से निकाल दिया जाता है”

रोहिणी ने RJD में जवाबदेही की कमी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि “पूरी दुनिया बोल रही है, जो चाणक्य बनेगा, सवाल उसी से किया जाएगा ना! जब कार्यकर्ता चाणक्य से सवाल कर रहा है, सब पूछ रहे हैं कि पार्टी का ऐसा हाल क्यों हुआ?” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पार्टी के अंदर कुछ नाम लेने पर व्यक्ति को प्रताड़ित किया जाता है. “जब संजय, रमीज और तेजस्वी यादव का नाम लो तो आपको घर से निकाल दिया जाएगा, बदनाम किया जाएगा, गाली दिलवाई जाएगी और चप्पल उठाकर मारा जाएगा.”

RJD में सबसे बड़ी बगावत?

रोहिणी आचार्य का यह बयान RJD के भीतर गहरे संकट की ओर इशारा करता है. बिहार चुनाव में करारी हार के बाद तेजस्वी यादव पर सवाल बढ़ते जा रहे हैं और अब परिवार के भीतर ही खुली बगावत ने हालात और गंभीर कर दिए हैं.

अगला लेख