Begin typing your search...

बिहार सीतामढ़ी में JDU महिला सेल की जिलाध्यक्ष की बेरहमी से हुई पिटाई,वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होते हुए नजर आ रहा है. जिसमें बिहार के सीतामढ़ी जिले में JDU पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष के साथ कुछ ऐसा हुआ जो बहुत ही बुरा था. महिला पर चोरी का आरोप लगाया और साथ ही उसे चप्पल की माला पहनाकर सड़क पर भी घुमाया. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

बिहार सीतामढ़ी में JDU महिला सेल की जिलाध्यक्ष की बेरहमी से हुई पिटाई,वीडियो वायरल
X
संस्कृति जयपुरिया
By: संस्कृति जयपुरिया

Updated on: 20 Sept 2024 7:50 AM IST

बिहार के सीतामढ़ी जिले में JDU पार्टी की महिला सेल की नेता भी सुरक्षित नहीं हैं. सीतामढ़ी में JDU की महिला जिलाध्यक्ष के साथ कुछ ऐसा हुआ जो बहुत ही बुरा था. महिला पर चोरी का आरोप लगाया और साथ ही उसे चप्पल की माला पहनाकर सड़क पर भी घुमाया. इसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

आपको बता दें की यह मामला सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया का है. बैरगनिया में जेडीयू की महिला सेल की जिलाध्यक्ष कामिनील पटेल को मारा गया है और उन्हें चपप्ल की माला पहनाकर पूरी जगह घुमाया. महिला को इतनी बुरी तरह पीटा की वह बोलने तक के हालात में नहीं है.

पीड़ित महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, उनकी हालत अभी गंभीर बताई जा रही है.महिला की पीटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में लोग जिलाध्यक्ष को चोर कहकर बुलाते हुए नजर आ रहे हैं.

JDU नेता की वार्ड आयुक्त से हुई लड़ाई

ऐसा बताया जा रहा है की बुधवार के दिन बैरगनिया प्रखंड में JDU का एक कार्यक्रम हुआ था,जिसमें महिला सेल की जिलाध्यक्ष को बुलाया नहीं गया. इसी को लेकर शाम को विवाद फेसबुक पर बढ़ गया. महिला सेल की जिलाध्यक्ष और कुछ लोगों ने जमकर तीखी टिप्पणी कर दी.सुबह होते ही जिलाध्यक्ष कामिनी पटेल, संजय पटेल नामक वार्ड आयुक्त के घर पहुंच गई, फिर दोनों तरफ से गाली-गलौज शुरू हो गई.

मुजफ्फरपुर में महिला को किया गया रेफर

इसके बाद विवाद इस तरह बढ़ गया कि JDU महिला सेल की जिलाध्यक्ष कामिनी पटेल को लोगों ने घेर लिया और पिटाई भी की. फिलहाल महिला अस्पताल में भर्ती है.

उन्हें हाल ही में बेहतर इलाज के लिए बैरगनिया PHC से मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है. महिला अभी बोलने तक की हालत में भी नहीं है. इस हालात की वजह से राजनीतिक हड़कंप मचा हुआ है. एसपी मनोज तिवीरी का कहना है कू महिला सेल की जिलाध्यक्ष के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है. वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच-पड़ताल की जा रही है.

अगला लेख