Begin typing your search...

जारी है BPSC छात्रों का विरोध प्रदर्शन, पीके का भी आया बयान; खान सर ने कही यह बात - पढ़ें अपडेट्स

बिहार के मशहूर शिक्षक खान सर एक बार फिर बीपीएससी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों के समर्थन में उतर आए हैं. उन्होंने पटना में जारी छात्रों के प्रदर्शन में पहुंचकर छात्रों के साथ खड़े रहने की बात कही. आइए इस खबर में जानते हैं बिहार में BPSC छात्रों के साथ अब तक क्या हुआ.

जारी है BPSC छात्रों का विरोध प्रदर्शन, पीके का भी आया बयान; खान सर ने कही यह बात - पढ़ें अपडेट्स
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 27 Dec 2024 4:26 PM IST

BPSC Candidates Protest: बिहार में 70वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर विवाद जारी है. परीक्षा में अनियमितताओं के आरोपों के बाद अभ्यर्थी इसे रद्द करने की मांग कर रहे हैं. पटना के गर्दनीबाग में अभ्यर्थियों द्वारा कई दिनों से धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. स्थिति तब और गंभीर हो गई, जब एक अभ्यर्थी ने इस मामले को लेकर आत्महत्या करने की कोशिश की. इस घटना ने छात्रों में आक्रोश को और बढ़ा दिया. वहीं प्रसिद्ध कोचिंग शिक्षक खान सर भी इस मामले में लगातार छात्रों के साथ खड़े हैं और उनकी आवाज बुलंद कर रहे हैं.

BPSC छात्रों के के समर्थन में खड़े खान सर

प्रदर्शनकारी BPSC अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने कहा कि, 'हम आयोग से सिर्फ दोबारा परीक्षा की मांग कर रहे हैं. आयोग जितनी चाहे उतनी कठिन परीक्षा ले सकता है. हम इससे भाग नहीं रहे हैं. हम कह रहे हैं कि कठिन परीक्षा लीजिए और बच्चों के सवाल मत दीजिए.हमारे क्लास टेस्ट में तो इससे भी कठिन सवाल होते हैं. आयोग ने सबूत और CCTV फुटेज क्यों छिपाए? कई बातें सामने आई हैं जो जांच का विषय हैं. हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, राष्ट्रपति को भी बताएंगे कि बिहार में क्या हो रहा है. पहले देश की GDP गिरी, फिर बिहार में पुल टूटा और अब BPSC टूट गया.'

प्रशांत किशोर ने किया बड़ा दावा

बीपीसीएस के विरोध प्रदर्शन पर जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा, 'बिहार में पिछले 1-2 सालों से लोकतंत्र को 'लाठीतंत्र' में बदल दिया गया है. अगर समाज का कोई वर्ग सरकार के पास अपनी बात कहने आता है तो उसे लाठियों से पीटना एक तरीका बन गया है. यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. सरकार को छात्रों की बात सुननी होगी. अगर समाज का कोई वर्ग लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात कह रहा है तो उस पर लाठीचार्ज करने का कोई अधिकार नहीं है. मैं छात्रों के साथ खड़ा हूं. दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए... हम छात्रों पर बल प्रयोग के खिलाफ हैं.'

70वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा में हुई अनियमितताओं को लेकर छात्रों का विरोध तेज होता जा रहा है. 13 दिसंबर 2024 को आयोजित इस परीक्षा में धांधली के आरोप लगने के बाद अभ्यर्थी इसे सभी के लिए दोबारा कराने की मांग कर रहे हैं. BPSC का कहना है कि धांधली सिर्फ बापू सेंटर, पटना में हुई है, इसलिए केवल उस केंद्र के लिए 4 जनवरी को परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी. आयोग के इस फैसले से असंतुष्ट छात्रों ने विरोध स्वरूप गर्दनीबाग में भूख हड़ताल शुरू कर दी है.

राहुल और प्रियंका ने भी किया छात्रों का समर्थन

लोकसभा में विपक्ष नेता राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने भी प्रदर्शनकारी छात्रों के समर्थन में आवाज बुलंद की है. दोनों नेताओं ने गुरुवार को एक्स पर पोस्ट कर छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की है. राहुल गांधी ने घटना को शर्मनाक और निंदनीय बताते हुए कहा कि ''छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम उनके साथ हैं और उन्हें न्याय दिलाने के लिए लड़ेंगे.'' वहीं प्रियंका गांधी ने लाठीचार्ज को क्रूरता की पराकाष्ठा बताया. उन्‍होंने लिखा कि हाथ जोड़ रहे युवाओं पर इस तरह लाठी चलाना क्रूरता की पराकाष्ठा है. भाजपा राज में रोजगार मांगने वाले युवाओं को लाठियों से पीटा जाता है.

अगला लेख