ये बिहारी दिमाग है भाई! एग्जाम सेंटर के गेट के नीचे सांप की तरह घुसी महिला | VIDEO
बिहार से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक छात्रा एक्जाम सेंटर में घुसने की कोशिश करती है. इसके लिए पहले उसने गेट के ही आगे थोड़ी खुदाई की जगह बनाई और अंदर एंट्री ली. जब छात्रा ऐसा कर रही थी उस दौरान किसी ने उसका वीडियो रिकॉर्ड किया जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक छात्रा एक्जामिनेशन हॉल में घुसने की कोशिश करती है. आप कहेंगे कि इसमें हैरान होने वाली क्या बात है? तो बता दें कि बात हैरानी की इसलिए है क्योंकी छात्रा ने एंट्री के लिए जो तरीका अपनाया उसके कारण वह लोगों के बीच चर्चा बनी है. दरअसल एक्जाम सेंटर में छात्रा को पहुंचने में लेट हुआ. इस कारण एंट्री बंद कर दी गई थी.
क्योंकी एंट्री करने की टाइमिंग और एक रूल होता है. इस कारण छात्रा को एंट्री नहीं मिली. लेकिन अंदर घुसने के लिए छात्रा ने एक तरकीब निकाल ही ली. हालांकि इसे देखकर हो सकता है आप अपनी हंसी न रोक पाए. इसका एक वीडियो में भी सामने आया जो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. लाखों लोग इसे लाइक कर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं.
गेट के पास कर दी खुदाई
अब क्योंकी एक्जाम देना जरूरी था तो छात्रा ने तरकीब निकाली और गेट के पास थोड़ी खुदाई कर डाली. इस तरह छात्रा ने इतनी जगह तो बना ली की वो गेट के अंदर नीचे से घुसते हुए जा सके और एक्जाम दे सके. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अब तक 30 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देखा साथ ही लाखों लोगों ने लाइक और कमेंट भी किया है.
अपने दिमाग का किया इस्तेमाल
क्योंकी कई लोगों ने वीडियो पर रिएक्ट किया. एक यूजर ने कमेंट करते हुए छात्रा की तारीफ की और कहा कि सच कहूं तो उन्होंने उस समय रोने या फिर फैकेल्टी से गेट खोलकर इंतजार करने के बजाय अपने दिमाग का इस्तेमाल किया है. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि गेट के अंदर एंट्री का तरीका थोड़ा कैजुअल है. एक अन्य यूजर ने कहा कि इसलिए कहते हैं कि स्लिम रहना जरूरी है. एक ने कहा कि बिहार में आपका स्वागत है.