Begin typing your search...

मधुबनी में स्‍कूल बस से 7 साल के बच्‍चे को किया किडनैप, 24 घंटे बाद भी पुलिस को नहीं मिला सुराग

मधुबनी जिले के कडामा चौक के पास हथियार के साथ कुछ बदमाशों ने स्कूल की बस को रोक लिया. फिर एक छात्र का अपहरण कर लिया. जिसका बच्चे का अपहरण किया गया उसका नाम प्रियांशु उर्फ मयंक (7) एक प्राइवेट स्कूल में यूकेजी का छात्र बताया गया है.

मधुबनी में स्‍कूल बस से 7 साल के बच्‍चे को किया किडनैप, 24 घंटे बाद भी पुलिस को नहीं मिला सुराग
X
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 29 Oct 2024 11:58 AM IST

Bihar News: बिहार से किडनैपिंग का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पर कुछ बदमाशों ने स्कूल बस रुकवा कर छात्र का अपहरण कर लिया. यह घटना मंगलवार (29 अक्टूबर) की सुबह में मधुबनी जिले में घटी है.

मधुबनी जिले के कडामा चौक के पास हथियार के साथ कुछ बदमाशों ने स्कूल की बस को रोक लिया. फिर एक छात्र का अपहरण कर लिया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही मामले की जांच में जुट गई.

छात्र का किया अपहरण

जानकारी के अनुसार बदमाशों ने स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र का खुलेआम किडनैप किया. अपहरण की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों को भीड़ वहां जमा हो गई. जिसका बच्चे का अपहरण किया गया उसका नाम प्रियांशु उर्फ मयंक (7) एक प्राइवेट स्कूल में यूकेजी का छात्र बताया गया है. छात्र के पिता आर्थिक रूप से संपन्न हैं. फिलहाल बदमाशों ने किसी तरह की डिमांड नहीं की है.

पहले भी हुआ मधुबनी में किडनैप

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले मधुबनी जिले में 11वीं कक्षा की छात्रा का अपहरण का मामला सामने आया था. बच्ची शौच जाने के क्रम में छात्रा का अपहरण किए जाने की बात सामने आई थी. इस मामले में बच्ची के पिता ने राजघट्टा गांव के सन्नी कुमार चौधरी और उसके एक दोस्त पर किडनैपिंग का आरोप लगाया था. अपहरणकर्ता जबरन बाइक पर बैठा कर उनकी बेटी को ले गए थे.

शराब की होम डिलीवरी

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र में देसी शराब की होम डिलीवरी का मामला सामने आया है. इस संबंध में दो युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़ा. यह घटना शराबबंदी के दावों पर सवाल खड़े कर रही है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवकों को पकड़ा. पकड़े गए युवक मनियारी थाना क्षेत्र के बताए गए हैं.

शराबबंदी की घटना से उठे सवाल

बिहार में शराब की बिक्री पर बैन लगा हुआ है. इसके बाद भी प्रदेश में अवैध रूप से शराब बेचने के मामले सामने आते हैं. इस मामले की जानकारी देते हुए स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार ने कहा कि यह घटना रामपुर कृष्णा पंचायत के वार्ड संख्या 3 पासवान टोला का है जहां आज पहले सुबह दो युवकों को देसी शराब के साथ पकड़ा गया.

अगला लेख