Begin typing your search...

असम की राजनीति में सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग, पुराने ट्वीट बने हथियार; हिमंत और गौरव गोगोई आमने-सामने

असम में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बीच ट्वीट-वार तेज हो गया है. सीएम ने गोगोई पर पाकिस्तान समर्थक मानसिकता का आरोप लगाया और उनकी पत्नी-बच्चों की नागरिकता तक सवालों के घेरे में ला दिया. जवाब में गोगोई ने सीएम के 2020 के एक पुराने ट्वीट को शेयर कर पलटवार किया, जिसमें सरमा ने पाकिस्तान विमान हादसे पर संवेदना जताई थी. असम की राजनीति अब पाकिस्तान से जुड़ी सहानुभूति पर तकरार का अखाड़ा बन चुकी है.

असम की राजनीति में सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग, पुराने ट्वीट बने हथियार; हिमंत और गौरव गोगोई आमने-सामने
X
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 20 May 2025 5:30 PM

राजनीति में अक्सर कहा जाता है, "यहां कोई स्थायी दोस्त नहीं होता, न ही दुश्मन, केवल मौके होते हैं." और ऐसा ही एक मौका बना है असम की राजनीति में, जहां कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई और मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा के बीच छिड़ी है सीधी टक्कर. इस राजनीतिक जंग में अब बात पाकिस्तान तक जा पहुंची है.

मुख्यमंत्री सरमा ने हाल ही में दावा किया कि गौरव गोगोई की सोच और झुकाव पाकिस्तान की तरफ है. उन्होंने ये भी सवाल उठाया कि गौरव गोगोई की पत्नी और उनके दो बच्चों की नागरिकता क्या है. मुख्यमंत्री के इस बयान से आम जनता में भ्रम की स्थिति पैदा हुई, मानो सांसद गोगोई का पाकिस्तान से कोई व्यक्तिगत जुड़ाव हो.

गौरव गोगोई का पुराना ट्वीट वायरल

लेकिन दूसरी ओर, गौरव गोगोई का कहना है कि यह सब उनकी छवि को धूमिल करने की एक सोची-समझी राजनीतिक साजिश है. इस बीच, एक पुराना ट्वीट भी चर्चा में है. 2022 के अगस्त महीने में एशिया कप के तहत दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच T20 मैच हुआ था. भारत ने इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था.

जहां देश इस जीत की खुशी में डूबा था, वहीं सांसद गौरव गोगोई ने अगले ही दिन एक ट्वीट किया, पाकिस्तान में आई भीषण बाढ़ पर संवेदना जताते हुए. उनका ट्वीट तब पाकिस्तान में तबाही मचा रही बाढ़ को लेकर था, जिसने सिंध और बलूचिस्तान में भारी तबाही मचाई थी. बताया गया कि यह बाढ़ पाकिस्तान के इतिहास की सबसे बड़ी आपदाओं में से एक थी, जिसमें करीब 40 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति का नुकसान हुआ.

अब यही ट्वीट, मुख्यमंत्री के समर्थकों द्वारा सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है, इस इशारे के साथ कि गौरव गोगोई को पाकिस्तान की चिंता ज़्यादा है, भारत की कम. राजनीति में किसका बयान कब, कहां और कैसे इस्तेमाल होगा, ये किसी को नहीं पता.

फिलहाल, असम की सियासत में यह विवाद लगातार गर्माता जा रहा है, और दोनों पक्षों की बयानबाज़ी से राजनीतिक तापमान और चढ़ता जा रहा है.

गौरव गोगोई भी नहीं पीछे

22 मई 2020, दिन था शुक्रवार. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की एक फ्लाइट, एयरबस A320-214, लाहौर से कराची की ओर रवाना हुई थी. इस विमान में कुल 99 लोग सवार थे, 91 यात्री और 8 क्रू मेंबर. लेकिन जैसे ही विमान कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड करने की कोशिश कर रहा था, वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस भयावह हादसे में 97 लोगों की जान चली गई. केवल दो लोग ही बच पाए.

इस त्रासदी की गूंज भारत में भी सुनाई दी, और खासतौर पर असम में. उसी दिन, शाम 5 बजकर 29 मिनट पर असम के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री और मौजूदा मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्विटर पर इस हादसे को लेकर गहरा शोक व्यक्त किया.

वहीं गौरव गोगोई ने इसी ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर कर सीएम हिमंत को निशाना साधा है.

कहा जाए तो वर्तमान असम की राजनीति में ट्वीट-रिट्वीट की जंग छिड़ चुकी है.

असम न्‍यूज
अगला लेख