असम में बुडलोजर कार्रवाई पर भड़की कांग्रेस, कहा- CM सरमा ने किया कानूनों का उल्लंघन
कांग्रेस असम से विधायक देबब्रत सैकया ने असम CM पर निशाना साधते हुए कहा उन्होंने अतिक्रम जमीन पर बुडलोजर कार्रवाई करते हुए कानूनों को उल्लंघन किया है. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी नहीं किया और साथ ही कोर्ट के आदेश का उल्लंघन भी किया है.

असम मुख्यमंत्री ने एक बार फिर राज्य में बुलडोजर एक्शन के तहत कार्रवाई करना शुरू किया है. इसी लेकिन विपक्ष अब उनके इस फैसले की आलोचना कर रहा है. इस संबंध में विपक्ष विधायक देबब्रत सैकया ने गुरुवार को राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कामरूप मेट्रोपोलिटन जिले के सोनापुर में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी नहीं किया और साथ ही कोर्ट के आदेश का उल्लंघन भी किया है.
कोर्ट का आदेश पहले दें नोटिस
कांग्रेस विधायक ने अपने आरोप में यह कहा कि सु्प्रीम कोर्ट और गुवाहाटी हाई कोर्ट ने अपने आदेशों में यह साफ किया है कि अतिक्रमण रोधी कार्रवाई करने से पहले सूचना देनी होगी. कार्रवाई करने के दौरान आवश्यक होगा. कांग्रेस विधायक का कहना है कि लेकिन मुख्यमंत्री दावा कर रहे हैं कि इस तरह के किसी नोटिस की आवश्यकता नहीं है. जिसके चलते उन्होंने इसे असम सीएम द्वारा कानून के आदेशों का अल्लंघन और लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस विधायक ने यह तक कहा कि वह लोगों को गुमराह करने साथ ही साथ संविधान के खिलाफ भी हो गए हैं.
यह पूरी तरह से झूठ है
वहीं कांग्रेस विधायक ने कहा कि इन सबके चलते मेरे ऊपर यह भी आरोप लगे कि 'मैं कांग्रेस पार्टी और विशेष रूप से बेदखल किए गए लोगों को सरकार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उकसा रहा हूं' इस पर कांग्रेस विधायक ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि यह पूरी तरह से झूठ है.
गुरुवार को हुई थी हिंसा
इससे पूर्व गुरुवार को कामरूप मेट्रोपोलिटन जिला अधिकारियों ने सोनापुर सर्किल के अंतर्गत आने वाले कोचुटोली गांव में अतिक्रमण हटाने को लेकर एक अभियान चलाया था. इस अभियान के परिणाम स्वरूप गुरुवार को हिंसा हुई. इस हिंसा में प्रदर्शनकारियों ने धारदार हथियार, लाठियों और पत्थरों से हमला करते हुए पुलिस पर जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी की. इस गोलीबारी के दौरान दो लोगों की मौत की भी जानकारी सामने आई थी.