जीत की पूरी तैयारी!, BJP असम उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम का किया एलान; CM सरमा ने दी बधाई
BJP ने असम में उपचुनाव के लिए जीत के लिए कमर कसना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में पार्टी ने उपचुाव के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. वहीं जारी हुए लिस्ट पर सीएम सरमा ने प्रत्याशियों को बधाई दी.

गुवहाटीः बीजेपी ने शनिवार को असम में होने जा रहे उपचुनाव के प्रत्याशियों की लिस्ट की घोषणा की है. असम में निर्वाचित क्षेत्र सामागुरी, बेहाली, धोलाई, सिडली और बोंगाईगांव में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. पार्टी ने धोलाई सीट से निहार रंजन दास को मैदान में उतारा है. वहीं बेहाली सीट से दिंगता घोटावार को उम्मीदवार बनाया है.
सामागुरी सीट से डिप्लू रंजन सरमा को पार्टी ने टिकट दी है. इससे पहले कांग्रेस भी इस सीट से जीत हासिल कर चुकी है. वहीं बीजेपी ने साल 2021 के विधानसभा चुनावों में ढोलाई और बेहाली में जीत हासिल की थी.
भाजपा ने महासचिव को दिया मौका
पार्टी ने राज्य महासचिव डिप्लू यादव को इस बार सामागुरी से टिकट दी है. बता दें कि घाटोवर भारतीय जनता चाह जनगोष्ठी मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष हैं. राज्य में चाय जनजाति समेत आदिवासी समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं. दास बराक घाटी क्षेत्र से पार्टी के एक प्रमुख नेता हैं. शेष दो सीटों में बोंगाईगांव और सिडली पर बीजेपी ने सहयोगी दल एजीपी और यूपीपीएल पार्टी अपने-अपने उम्मीदवार उतारने वाली हैं.
इन प्रत्याशियों पर सहयोगी दल खेलेंगे दाव
बोंगाईगांव से बीजेपी से पूर्व विधायक फणी भूषण चौधरी की पत्नी दीप्ति माई चौधरी को पार्टी टिकट दे सकती है. ऐसे कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं, क्योंकी लंबे कार्यकाल से वह एजीपी से जुड़ी हुई हैं. हालाँकि, बोंगाईगांव से उनकी संभावित उम्मीदवारी, जहां से फणी भूषण आठ बार विजयी हुए हैं, ने पार्टी के कई नेताओं को नाराज कर दिया है. बोंगाईगांव में आंचलिक समितियों के कई नेताओं और एजीपी की बोंगाईगांव जिला समिति के अध्यक्ष और सचिवों ने "पारिवारिक राजनीति" का विरोध करते हुए, उनकी उम्मीदवारी के विरोध में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
सीएम सरमा ने दी बधाई
वहीं मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को उम्मदीवार निहार रंजन निहार रंजन दास, दिगंता घटोवार और डिप्लु रंजन सरमा को बधाई दी - जो ढोलई (एससी), बेहाली और समागुरी विधानसभा क्षेत्रों से उपचुनाव लड़ेंगे.