Begin typing your search...

असम में राजनीतिक भूचाल तय! गौरव गोगोई के 'पाक कनेक्‍शन' पर खुलासा करेंगे हिमंता बिस्वा सरमा़, कब जारी होगी SIT रिपोर्ट?

असम सरकार 8 फरवरी को कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के कथित पाकिस्तान कनेक्शन से जुड़ी SIT रिपोर्ट सार्वजनिक करेगी. मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा़ ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला बताया है.

Himanta Biswa Sarma will make the SIT report public
X
( Image Source:  ANI )
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Updated on: 28 Jan 2026 8:57 AM IST

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के कथित “पाकिस्तान कनेक्शन” से जुड़े मामले में गठित विशेष जांच दल (SIT) की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की तारीख तय कर दी है. मुख्यमंत्री सरमा ने मंगलवार को घोषणा की कि SIT की जांच रिपोर्ट 8 फरवरी को सुबह 10:30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जनता के सामने रखी जाएगी.

दरअसल, यह पूरा मामला उस समय शुरू हुआ था जब मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई और उनकी पत्नी एलिज़ाबेथ के पाकिस्तान से संबंध हैं. इसके बाद फरवरी 2025 में एक SIT का गठन किया गया था.

FIR में किन धाराओं के तहत दर्ज हुआ केस?

यह जांच उस FIR के आधार पर शुरू हुई थी, जो पाकिस्तानी जलवायु नीति विशेषज्ञ अली तौकीर शेख और “अन्य अज्ञात लोगों” के खिलाफ दर्ज की गई थी. FIR में आरोप लगाए गए थे कि भारत में अपराध के लिए विदेश से उकसावे (abetment), भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले कृत्य, आपराधिक साजिश, राष्ट्रीय एकता के खिलाफ बयान और गतिविधियां तथा UAPA (गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम) के तहत अपराध किए गए हैं.

गौरव गोगोई पर पाकिस्तान कनेक्शन का आरोप क्या है?

मुख्यमंत्री सरमा का कहना है कि गौरव गोगोई और उनकी पत्नी एलिज़ाबेथ, जो पहले अली तौकीर शेख के साथ काम कर चुकी हैं, इस मामले में “सहयोगी” (accomplices) हैं. सरमा पहले भी यह दावा कर चुके हैं कि इस केस में “चौंकाने वाले खुलासे” सामने आएंगे. उन्होंने सितंबर 2025 में भी संकेत दिया था कि SIT की रिपोर्ट में गंभीर तथ्य सामने आए हैं, लेकिन उस समय रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई थी.

कैबिनेट बैठक में रिपोर्ट पर क्या चर्चा हुई?

मंगलवार रात कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि कैबिनेट ने SIT की रिपोर्ट पर अनौपचारिक रूप से चर्चा की है और गृह विभाग को निर्देश दिया गया है कि वह 7 फरवरी को रिपोर्ट को औपचारिक रूप से पेश करे. इसके बाद 8 फरवरी को मुख्यमंत्री स्वयं प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिपोर्ट के निष्कर्षों को सार्वजनिक करेंगे.

अली तौकीर शेख का इस मामले से क्या संबंध है?

सरमा ने यह भी कहा कि SIT की रिपोर्ट के अनुसार तीन लोगों के पाकिस्तान से संबंध “सिद्ध” हुए हैं - इनमें पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख, कांग्रेस सांसद की पत्नी और स्वयं सांसद गौरव गोगोई शामिल हैं. मुख्यमंत्री के मुताबिक, 7 फरवरी को होने वाली बैठक में यह फैसला किया जाएगा कि इस मामले में आगे की जांच असम सरकार करेगी या इसे केंद्रीय एजेंसियों को सौंपा जाएगा, अथवा इसे प्रधानमंत्री के पास अंतिम निर्णय के लिए भेजा जाएगा.

विपक्ष ने आरोपों पर क्या प्रतिक्रिया दी?

इस पूरे मामले ने असम की राजनीति में हलचल मचा दी है. विपक्ष इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बता रहा है, जबकि सत्तारूढ़ भाजपा इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला बता रही है. कांग्रेस की ओर से अभी तक इन आरोपों को निराधार और बदनाम करने की कोशिश बताया गया है.

8 फरवरी को SIT रिपोर्ट के सार्वजनिक होने के बाद यह साफ हो जाएगा कि आरोपों में कितना दम है और आगे की कानूनी कार्रवाई किस दिशा में जाएगी. राजनीतिक गलियारों में इस रिपोर्ट को लेकर पहले से ही भारी चर्चा है और माना जा रहा है कि इसके असर से असम की राजनीति में बड़ा भूचाल आ सकता है.

हिमंत बिस्वा सरमा
अगला लेख