असम पुलिस एडमिट कार्ड 2024 हुआ जारी, इस तरह से करें डाउनलोड
असम पुलिस एडमिट कार्ड 2024 SLPRB असम की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. असम पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट 2024 के लिए उपस्थित होने वाले कैंडिडेट्स नीचे दिए गए सीधे लिंक के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

Assam Police Admit Card 2024 : असम पुलिस एडमिट कार्ड 2024 जारी! स्टेट लेवल पुलिस भर्ती बोर्ड, SLPRB असम ने आज 23 सितंबर को फिजिकल टेस्ट के लिए असम पुलिस एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. SLPRB असम कांस्टेबल फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के लिए उपस्थित होने वाले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट- slprbassam.in से अपना एडमिट कार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं. असम पुलिस एडमिट कार्ड डाउनलोड 2024 लिंक और फिजिकल टेस्ट की डिटेल नीचे देखें.
फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) कांस्टेबल पदों के लिए आयोजित की जाएगी, जहां PET में क्रमशः पुरुष और महिला के लिए 3200 मीटर और 1600 मीटर की दौड़ शामिल है. परीक्षा 3 अक्टूबर से शुरू होगी और उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड में बताए गए स्थान पर अपने PST और PET के लिए उपस्थित होना होगा.
slprbassam.in Assam Police Admit Card 2024 direct link
असम पुलिस एडमिट कार्ड 2024: कैसे डाउनलोड करें
आधिकारिक वेबसाइट- slprbassam.in पर जाएं.
होमपेज पर, नोटिस के बगल में उपलब्ध एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें- 'ई-एडमिट कार्ड फॉर फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) इन पर्सुएंस ऑफ नोटिस इश्यूड VIDE NO. SLPRB/REC/CONST (AB & UB)/617/2023/254'.
एक नया लॉगिन पेज दिखाई देगा.
मांगी गई आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.
एडमिट कार्ड एक्सेस करें और इसे डाउनलोड करें.
भविष्य के लिए प्रिंट आउट लें.
असम पुलिस भर्ती 2024 फिजिकल टेस्ट के लिए उपस्थित होने वाले कैंडिडेट्स असम पुलिस एडमिट कार्ड पर अपनी शिफ्ट, समय, रिपोर्टिंग केंद्र और अन्य डिटेल देख सकते हैं.